मां ने हरियाणा निवासी व्यक्ति के हाथ बेच दी थी 12 साल की बेटी, ऐसे वापस आई Gorakhpur News
बालिका का कहना है कि सोमवार को घर से उसे पड़ोस की एक महिला के साथ मेरी मां चौरीचौरा ले गई। वहां से लोग हमें हरियाणा ले गए।
गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया जनपद के बरहज की एक घटना ने मां-बेटी के रिश्ते को शर्मशार कर दिया है। चंद रुपये के लिए एक मां ने अपनी ही बेटी को हरियाणा निवासी रसूखदार के हाथों बेच दिया। बेटी जब गिरोह के हाथ लगी और विरोध शुरू किया। लड़की के भाई ने भी धमकाया तो खरीदार लड़की को लाकर देवरिया छोड़ दिए। जब बालिका अपने घर पहुंची और अपने पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को पूरी कहानी सुनाई तो पिता समेत अन्य लोगों के पैर तले जमीन ही खिसक गई। इस मामले में कार्रवाई के लिए पिता ने पुलिस को तहरीर तो दी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय तहरीर ही नहीं मिलने की बात बता रही है।
मां के साथ तरकुलहा देवी मंदिर गई थी बालिका
बरहज नगर के एक मोहल्ले का निवासी व्यक्ति कबाड़ी का काम करता है और बहुत गरीब है। उसकी बारह साल की एक बेटी है। 20 जुलाई को बारह साल की बेटी को लेकर उसकी मां व एक पड़ोसी महिला के साथ तरकुलहां देवी दर्शन को गई।
पत्नी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
वहां से दोनो महिलाएं घर वापस आ गई। कबाड़ी ने देखा कि उसकी पत्नी और पड़ोस की महिला तो आ गई पर बेटी नहीं दिखाई पड़ रही है। जब कबाड़ी ने अपनी पत्नी से बेटी के बारे में जानकारी मांगी तो उसने शादी कर देने की बात कह दी। इसके बाद कबाड़ी पिता पुलिस चौकी गौरा पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच तक नहीं की।
कबाड़ी के बेटे के कारण खरीदारों पर बना दबाव
इस बीच कबाड़ी के बेटे ने मोहल्ले की महिला से नंबर लेकर खरीदार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। अपने को फंसता देख शुक्रवार की शाम बालिका को ले आकर आरोपित देवरिया पहुंचे और बालिका को बस में बैठाकर वापस चले गए। बालिका जब घर पहुंची तो पूरी बात परिवार के सदस्यों को बता दी।
लड़की ने बताई पूरी कहानी
बालिका का कहना है कि सोमवार को घर से उसे पड़ोस की एक महिला के साथ मेरी मां चौरीचौरा ले गई। वहां हरियाणा से आए लोग हमें टेंपो में बैठाकर गोरखपुर ले गए। फिर वहां से प्राइवेट बस से अगली सुबह दिल्ली पहुंची। उसके बाद वहां से हरियाणा के लेटागांव नाम की जगह ले जाया गया। उसने बताया कि इस दौरान वह जाते हुए खूब रोयी लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। मुझे कहा गया कि तुम्हें अब हरियाणा मेंं रहना है, वहीं तुम्हारी शादी की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने कहा कि इस तरह का कोई मामला थाने में नहीं आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। यदि कोई इस तरह का कार्य किया होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।