Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोहरा हत्याकांड: चश्मदीद ने पीएम रिपोर्ट मांगी, पुलिस पर लगाया सुस्ती का आरोप

    Updated: Sat, 17 May 2025 02:54 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शिवपुर चकदाहा में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद चश्मदीद खुशबू अपनी मौसी के साथ थाने पह ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीएम रिपोर्ट लेने थाने पहुंची मां-बहन की हत्या की चश्मदीद

    जागरण संवाददाता,मुंडेरा बाजार। शिवपुर चकदहा में 29 मार्च की रात हुए दोहरे हत्याकांड का राज अभी तक अनसुलझा है। इस दर्दनाक घटना की चश्मदीद और मृतका पूनम की बेटी खुशबू शुक्रवार शाम अपनी मौसी के साथ थाने पहुंची। उसने अपनी मां और बहन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की और चौरीचौरा पुलिस पर पर्दाफाश में हीला-हवाली का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 मार्च की रात गांव के एक घर में सो रही पूनम और उसकी छोटी बेटी अनुष्का की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। बड़ी बेटी खुशबू दूसरे कमरे में सो रही थी, जिससे वह बच गई। खुशबू के तहरीर पर पुलिस ने गांव के कोटेदार सरजू, उसके बेटों संजय व सुरेंद्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

    इस मामले में केवल संजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि बाकी आरोपित अभी फरार हैं।खुशबू ने बताया कि उसकी मां ने स्वयं सहायता समूह से ऋण लिया था। अब समूह के सदस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांग रहे हैं। इसी सिलसिले में वह थाने पहुंची थी। उसने कहा कि गांव के लोग डर की वजह से सच नहीं बोल पा रहे, इसी वजह से घटना का पर्दाफाश नहीं हो रहा है।