गोरखपुर नगर निगम में होने जा रही पांच सौ से अधिक नियुक्ति, इन पदों पर होगी तैनाती
Recruitment in Gorakhpur Municipal Corporation विभिन्न ट्रेडों वाले आइटीआइ पास युवाओं को एक साल के अप्रेंटिस के लिए नगर निगम में तैनात किया जाएगा। इसके लिए इन्हें हर महीने 77 सौ रुपये मानदेय मिलेगा। तैनाती एक साल की होगी। अच्छा काम करने वालों का कार्यकाल फिर बढ़ा दिया जाएगा।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Gorakhpur Nagar Nigam JOB Opening: आइटीआइ उत्तीर्ण युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (सीएम-एपीएस) के तहत नगर निगम में 501 युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। विभिन्न ट्रेडों वाले आइटीआइ पास युवाओं को एक साल के शिक्षुता (अप्रेंटिस) के लिए नगर निगम में तैनात किया जाएगा। इसके लिए इन्हें शुरू में हर महीने 77 सौ रुपये मानदेय मिलेगा। तैनाती एक साल की होगी। अच्छा काम करने वालों का कार्यकाल फिर बढ़ा दिया जाएगा। इससे नगर निगम का काम भी आसान होगा।
शीघ्र शुरू होगी प्रक्रिया
नियुक्ति की यह प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम में फार्म जमा किए जाएंगे। इसके बाद विभागवार रिक्त पदों के हिसाब से आवेदकों के फार्म छांटे जाएंगे। नगर निगम के अधि कारियों के मुताबिक इन्हें निगम के संबंधित विभिन्न विभागों में तैनात किया जाएगा।
18 विभागों में 37 हजार को मिलेगी नियुक्ति
प्रदेश के 18 विभागों में 37 हजार युवाओं को नियुक्त करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। इसके तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पांच हजार, नगर विकास विभाग में एक हजार, सिंचाई विभाग में पांच हजार, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में चार सौ, पर्यटन विभाग में सौ, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग में दो हजार, चिकित्सा शिक्षा विभाग में एक हजार, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में छह सौ, प्राविधिक शिक्षा विभाग में एक हजार, लोक निर्माण विभाग में चार हजार, ऊर्जा विभाग में दो हजार, परिवहन विभाग में पांच सौ, कृषि गन्ना उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण एवं सहकारिता विभाग में तीन हजार, पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग में दो हजार, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पांच हजार, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद में 150, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड में 50 और पंचायतीराज विभाग में 42 सौ युवाओं को नियुक्ति देने का लक्ष्य रखा गया है।
यहां रखे जाएंगे 85 हजार युवा
औद्योगिक विकास विभाग- 35000
एमएसएमई विभाग - 50000
केंद्र व प्रदेश सरकार देगी 25 सौ रुपये
शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना के तहत मिलने वाले 77 सौ रुपये प्रशिक्षण भत्ता में केंद्र सरकार 15 सौ रुपये और प्रदेश सरकार एक हजार रुपये देगी। बाकी रुपये नगर निगम देगा।
यह है रिक्ति
व्यवसाय संख्या
स्टेनोग्राफर 10
फिटर 100
इलेक्ट्रिशियन 175
वायरमैन 25
प्लम्बर 10
मशीनिस्ट 15
टर्नर 16
डीजल मैकेनिक 25
मैकेनिक मोटर वाहन 20
कम्प्यूटर आपरेटर 10
ड्राफ्ट्समैन सिविल 10
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक 05
वेल्डर 25
मैकेनिक इलेक्ट्रानिक्स 20
रेफ्रिजरेशन एंड एयर 20
कंडीशनिंग मैकेनिक
मैकेनिक आटोबाडी रिपेयरर 05
पेंटर जनरल 10
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना में 501 आइटीआइ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक साल के लिए अप्रेंटिस पर रखा जाएगा। इसके लिए उन्हें 77 सौ रुपये प्रति माह प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा। युवाओं को उनके क्षेत्र में महारथी बनाया जाएगा। इससे नगर निगम का काम भी बहुत आसान होगा। - अविनाश सिंह, नगर आयुक्त।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।