Weather News: इस बार अच्छा रहेगा मानसून, औसत से अधिक होगी बारिश
इस बार मानूसन सीजन आगामी 1 जून से 30 सितंबर तक 1148.44 मिलीमीटर गोरखपुर वर्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में औसत वर्षा 1137.2 मिलीमीटर है। इस बार ग्लोबली मेट्रोलाजिकल फिनामिना अल नीनो दक्षिणी दोलन (ईएनएसओ) इंडियन ओसीन डाईपोल (भारतीय नीनो) अच्छे मानसून का संकेत दे रहे हैं।
गोरखपुर, जितेंद्र पांडेय। इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ ने 43 जनरल सर्कुलेशन माडल सांख्यिकी विधि से गोरखपुर के लिए यह गणना की है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय ने पूर्वानुमान जताया है कि इस बार मानूसन सीजन आगामी 1 जून से 30 सितंबर तक 1148.44 मिलीमीटर गोरखपुर वर्षा हो सकती है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में औसत वर्षा 1137.2 मिलीमीटर है।
गोरखपुर में मानसून में औसत वर्षा है 1137.2 मिलीमीटर
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि इस बार ग्लोबली मेट्रोलाजिकल फिनामिना, अल नीनो दक्षिणी दोलन (ईएनएसओ), इंडियन ओसीन डाईपोल (भारतीय नीनो) अच्छे मानसून का संकेत दे रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पाण्डेय का कहना है कि अप्रैल से लेकर जून माह तक लालीना कंडीशन रह सकता है। अल नीनो दक्षिणी दोलन अभी न्यूट्रल स्थिति में है। जुलाई से सितंबर तक भी यह स्थिति रहने की संभावना है। ऐसे में 2021 के मानसून में अच्छी बारिश हो सकती है।
माडल सांख्यिकी विधि से गोरखपुर के लिए की गणना
2021 की बारिश का पूर्वानुमान (वर्षा मिलीमीटर)
माह औसत वर्षा संभावित वर्षा
जून 185.5 194.2
जुलाई 383.4 367.3
अगस्त 339.5 353.5
सितंबर 228.8 233.4
कुल योग 1137.2 1148.4
इस बार मानसून सीजन की विशेषताएं
2020 के मानसून सीजन की तुलना में इस बार अच्छी बारिश की संभावना
मानसून में गोरखपुर जिले में औसत वर्षा- 1137.2 मिलीमीटर
सीजन में बारिश का पूर्वानुमान- 1148.4 मिलीमीटर
इंडियन ओसीन डाईपोल की स्थिति रहेगी सामान्य
43 जनरल सर्कुलेशन माडेल के आधार पर की गई है मानसून सीजन की गणना
सांख्यिकी गणना के अनुसार इस बार गोरखपुर रीजन में अच्छी बारिश की संभावना है। इससे किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। फसलों को पर्याप्त पानी मिलेगा तो उन्हें सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सिंचाई में होने वाले खर्च की बचत से किसान अपना अन्य कार्य निपटा सकेंगे। - कैलाश पाण्डेय, मौसम विशेषज्ञ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।