Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा : धांधली में एक की सेवा समाप्त, होगी 18.2 लाख की वसूली

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 02:00 PM (IST)

    मनरेगा योजना अंतर्गत सिद्धार्थनगर में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा बिना कार्य कराए ही भुगतान करने पर अवर अभियंता सहित पांच कर्मचारियों पर गाज गिरी है। तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त करते हुए 18 लाख 22 हजार 56 रुपये की रिकवरी का आदेश जारी किया गया है़।

    Hero Image
    धांधली में एक की सेवा समाप्त, होगी 18.2 लाख की वसूली। प्रतीकात्‍मक फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मनरेगा योजना अंतर्गत सिद्धार्थनगर में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा बिना कार्य कराए ही भुगतान करने पर अवर अभियंता सहित पांच कर्मचारियों पर गाज गिरी है। तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त करते हुए 18 लाख 22 हजार 56 रुपये की रिकवरी का आदेश जारी किया गया है़।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीओ के निरीक्षण में पता चली धांधली

    मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने शोहरतगढ़-महला संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया तो यहां बिना कार्य कराए भुगतान पाया गया। इस पर अवर अभियंता अश्विनी गुप्ता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए 49200 रुपये की वसूली का आदेश दिया गया है़। साथ ही सहायक अभियंता एसपी गौतम को प्रतिकूल प्रविष्टि व 34440 रुपये की वसूली, खंडीय लेखाधिकारी वीरेंद्र कुमार व अधिशासी अभियंता रमाशंकर यादव को कठोर चेतावनी व 7380 की वसूली का दंड दिया गया है़।

    चिल्हिया पलटा देवी संपर्क मार्ग के मरम्‍मत में भी अनियमितता

    चिल्हिया- पलटा देवी संपर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य में अनियमितता मिलने पर अवर अभियंता अश्विनी गुप्ता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए 49500 रुपये की वसूली का आदेश दिया गया है़। इसी प्रकरण में सहायक अभियंता एसपी गौतम को प्रतिकूल प्रविष्टि व 34850 की वसूली, खंडीय लेखाधिकारी विजेंद्र कुमार व अधिशासी अभियंता रमाशंकर यादव को कठोर चेतावनी व 7425 रुपये की वसूली के लिए आदेश जारी किया गया।

    भड़ोही गांव में अनियमितता में गई तकनीकी सहायक की नौकरी

    इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत विकास खंड खेसरहा के ग्राम पंचायत भेडौहा में बरती गई अनियमितता के कारण तकनीकी सहायक प्रदुम्मन कुमार सिंह की सेवा समाप्त कर दी गई है। इनके ऊपर ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराए ही फर्जी एमबी कर 51 लाख 31 हजार एक सौ 68 रुपये आहरित करने का आरोप है। सेवा समाप्ति के साथ ही इनसे 16 लाख 24 हजार छह सौ 96 रुपए की वसूली भी की जाएगी। यह सभी कार्रवाई उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्य में अनियमितता मिलने पर किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।