Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MMMUT: ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित Gorakhpur News

    By Satish ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 07:57 PM (IST)

    इस रिजल्ट में एक खास बात यह भी है कि रोल नंबर डालते ही सिर्फ अंतिम वर्ष का ही नहीं बल्कि पाठ्यक्रम के लिए बीते वर्षों में ली गई सभी परीक्षाओं का रिजल् ...और पढ़ें

    Hero Image
    MMMUT: ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी ) ने बीटेक, एमबीए और एमएससी भौतिकी के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा बीते 23 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। पहली बार परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी हुआ। विद्यार्थी किसी भी स्थान से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट के लिए उन्हें केवल अपना रोल नंबर डालना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोल नंबर पड़ते ही सभी परीक्षाओं का मिलेगा विवरण

    इस रिजल्ट में एक खास बात यह भी है कि रोल नंबर डालते ही सिर्फ अंतिम वर्ष का ही नहीं बल्कि पाठ्यक्रम के लिए बीते वर्षों में ली गई सभी परीक्षाओं का रिजल्ट दिख रहा है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और शासन की गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ऑनलाइन मौखिक परीक्षा कराया था।

    कहीं से भी देख सकते हैं परीक्षाफल

    मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयने एमटेक व एमसीए पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों के परीक्षाफल पहले ही घोषित कर दिए थे। एमएमएमयूटी के संपर्क अधिकारी डॉ अभिजीत मिश्र ने बताया कि परीक्षा परिणाम की तीन खास बातें हैं। पहली बार यह व्यवस्था की है कि छात्र देश-विदेश में कहीं से भी इंटरनेंट अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। दूसरी यह कि अंतिम वर्ष सहित बीते वर्षों के भी शत प्रतिशत परीक्षाफल घोषित किए गए हैं। तीसरी यह कि छात्रों की सुविधा के लिए इस साल अंतिम वर्ष के उत्तीर्ण छात्रों को प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट ई-मेल पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।

    इन विद्यार्थियों की हुई थी ऑनलाइन परीक्षा

    ऑनलाइन परीक्षा में बीटेक चतुर्थ वर्ष के 823 विद्यार्थी, एमएससी भौतिकी के 18 विद्यार्थी, एमबीए द्वितीय वर्ष के 58 विद्यार्थी शामिल हुए थे। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएन तिवारी के अनुसार यूजीसी और शासन के गाइडलाइन के मुताबिक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ऑफलाइन मौखिक परीक्षा कराई गई थी।