MMMUT के टॉपरों की अनंतिम सूची जारी, दीक्षा समारोह में स्वर्ण पदक देकर किया जाएगा सम्मानित
मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 19 सितंबर को आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने टॉपरों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। जिस पर पांच सितंबर तक आपत्ति जताई जा सकती है। उसके बाद विश्वविद्यालय अंतिम सूची जारी करेगा। समारोह को सफल बनाने के लिए 17 समितियां शुक्रवार को ही गठित कर दी गईं।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। राजभवन की ओर से 19 सितंबर को दीक्षा समारोह की तिथि निर्धारित होने के बाद मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने तैयारी तेज कर दी है। विश्वविद्यालय ने उन टापरों की अनंतिम सूची जारी की है, जिन्हें समारोह में स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। आपत्ति के लिए पांच सितंबर तक का समय दिया गया है। उसके बाद विश्वविद्यालय अंतिम सूची जारी करेगा।
टॉपरों को दिया जाएगा 19 कुलाधिपति पदक
इस बार टापरों को 19 कुलाधिपति पदक दिया जाएगा। स्मृति पदक सहित कुल 39 पदक होंगे। विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय ने उन तीन नामों पर मंथन शुरू कर दिया है, जिनके नाम राजभवन को भेजे जाएंगे। इनमें से किसी एक पर कुलाधिपति मुहर लगाएंगी।
समारोह को सफल बनाने को 17 समितियां गठित
दीक्षा समारोह को सफल बनाने के लिए 17 समितियां शुक्रवार को ही गठित कर दी गईं। समितियों में सभी अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की जिम्मेदारी भी तय की गई है। प्रो. पीके सिंह को स्वागत व समन्वय समिति, प्रो. गोविंद पांडेय को आमंत्रण व प्रकाशन समिति, प्रो. एसपी सिंह को मंच समिति और डा. डीएस सिंह को उपाधि समिति का संयोजक बनाया गया है। मीडिया से जुड़ी सभी जिम्मेदारी डा. अभिजीत मिश्र संभालेंगे। दीक्षा समारोह में सम्मिलित होने वाले उपाधि प्राप्तकर्ता छात्र उत्तरीय व टोपी पहनेंगे।
इन छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
बीटेक के छात्र मैरून, एमटेक के छात्र फिरोजी, पीएचडी के छात्र सफेद, एमसीए के छात्र ग्रे, एमबीए के छात्र नारंगी और एमएससी के छात्र हल्के बैंगनी रंग की टोपी व उत्तरीय पहनेंगे। अपनी वेबसाइट पर दीक्षा समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है। बीते दीक्षा समारोहों की तरह इस बार भी प्राथमिक स्कूलों के बच्चे बुलाए जाएंगे। कुलाधपिति उन्हें फलों की टोकरी, जीवनोपयोगी पुस्तकें व लेखन सामग्री भेंट करेंगी। समारोह के सफल आयोजन के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने शनिवार को सभी समितियों के सदस्यों के साथ आनलाइन बैठक की और आयोजन का प्रारूप सुनिश्चित किया।
मुख्यमंत्री, इसरो चेयरमैन व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम पर हुई चर्चा
आनलाइन बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उन तीन नामों पर चर्चा हुई, जिनकी सूची राजभवन को भेजी जानी है। सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर चर्चा हुई और उनसे समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जिन दो और नामों पर विचार किया है, उनमें इसरो चेयरमैन एस. सोमनाथ व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन राजेश राय को आमंत्रित किए जाने पर सहमति बनी, जो विश्वविद्यालय के लब्ध-प्रतिष्ठित एलुमिनाई भी हैं।
अनंतिम सूची में शामिल हैं ये टापर
- बीटेक सिविल- संदीप
- बीटेक कंप्यूटर साइंस- प्रखर
- बीटेक इलेक्ट्रानिक्स- देवांश कुमार
- बीटेक इलेक्ट्रिकल- आदित्य सिंह
- बीटेक मैकेनिकल- ऋषिकेश गुप्ता
- बीटेक केमिकल- परम अग्रहरी
- बीटेक आइटी- एकांश सक्सेना
- बीबीए- रीशिका श्रीवास्तव
- एमबीए- धीरज मोदनवाल
- एमसीए- इशिका जसवानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।