Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MMMUT Admissions: पहले राउंड की काउंसिलिंग पूरी, 666 बीटेक सीटें भरीं; CS-IT में छात्रों की रूचि

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:28 PM (IST)

    गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक पाठ्यक्रम के लिए पहले दौर की काउंसलिंग संपन्न हो गई है। कंप्यूटर साइंस और आईटी में छात्रों की विशेष रूचि देखी गई है। विश्वविद्यालय ने एमटेक पाठ्यक्रम में छात्रों का रुझान बढ़ाने के लिए फीस में 60% की कमी की है जिससे प्रवेश में वृद्धि हुई है। दूसरे दौर की काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी।

    Hero Image
    एमएमयूटी में आज से होगी दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की शुरुआत। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मदन माेहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहले राउंड की कांउसिलिंग सम्पन्न हो गई है। पहले राउंड के समापन पर 1189 सीटों के सापेक्ष 666 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें एनआइआइ अभ्यर्थी प्रवेश शामिल है। प्रवेश को लेकर कंप्यूटर साइंस और आइटी के प्रति अभ्यर्थियों का विशेष आकर्षण दिखा है। कंप्यूटर साइंस की आधी से अधिक सीटें भर गई हैं। आइटी की स्थिति और बेहतर है। इसकी तीन चौथाई सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित हो चुका है।

    प्रवेश प्रकोष्ठ के स्नातक पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो. वीके मिश्रा ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में कुल 292 सीटे हैं। इनमें से 147 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश सुनिश्चित कराया है। इनमें प्रदेश के 137 व अन्य प्रदेश के 10 अभ्यर्थी शामिल हैं।

    आइटी में 138 सीटों पर प्रवेश होना है, जिसमें से 82 सीटों पर प्रवेश लिया जा चुका है। इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन (आइओटी) की 69 सीटोंं के सापेक्ष 46 सीटों पर प्रवेश लिया जा चुका है। सबसे खराब स्थिति केमिकल इंजीनियरिंग की है।

    इस पाठ्यकम में 69 के सापेक्ष केवल 28 प्रवेश ही हुए हैं। प्रो. मिश्रा ने बताया कि दूसरे राउंड की काउंसिलिंग शनिवार से शुरू होगी। इसे नौ जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा। 10 जुलाई से बची सीटों के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग कराई जाएगी।

    बीटेक की कुल सीट के सापेक्ष भरी सीटों की स्थिति

    फीस घटी तो बढ़ गया एमटेक का प्रवेश : कुलपति

    प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने एमटेक पाठ्यक्रम के प्रति अभ्यर्थियों का रुझान बढ़ाने के लिए इस वर्ष बीते सत्र के मुकाबले 60 प्रतिशत फीस घटा दी है। इसका परिणाम सामने आने लगा है। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ही नहीं मिलते थे, उनके लिए प्रतीक्षा सूची बन रही है।

    कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि एमटेक आइटी में वेटिंग लिस्ट 46 तक पहुंच गई है। एमटेक में सिविल इंजीनियरिंग के सभी तीन पाठ्यक्रमों की सीटें भरने की ओर हैं। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व केमिकल की एमटेक सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या मेंं रुचि दिखाई है।

    कुलपति ने बताया कि फीस कम करने से एमटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके परिणामस्वरूप आने वाले समय में हमें मेधावी शोधार्थी प्राप्त होगा। इससे शाेध की गुणवत्ता का स्तर बढ़ेगा।