Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: लापता छात्रा का रहस्य, बाल कटे, सिंदूर लगा; पुलिस जांच में जुटी

    गोरखपुर के सरैया चौराहे से लापता हुई 14 वर्षीय छात्रा टेल्हनापार गांव के पास बदहवास मिली। उसके बाल काटे गए थे माथे पर सिंदूर और गर्दन पर मुहर लगी थी। छात्रा ने बताया कि उसे किसी महिला ने पानी पिलाया था जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रा को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

    By Sunil Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 06 Jul 2025 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुंडेरा बाजार। तीन दिन पूर्व सरैया चौराहे से संदिग्ध हालात में गायब हुई छात्रा टेल्हनापार गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बदहवास स्थिति में मिली। गांव के एक युवक ने उसे देखकर पहचान लिया और घर पहुंचाया।

    सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की। स्थिति सामान्य न होने के कारण वह पुलिस को बहुत कुछ बता नहीं पाई। बाल काटकर उसे ड्रेस की जगह दूसरा कपड़ा पहनाया गया था। ललाट पर सिंदूर व चोट लगा मिला तो गर्दन पर एक मुहर लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौरी चौरा के पंसरही गांव की 14 वर्षीय एक छात्रा दो जुलाई को सरैया, सरदारनगर स्थित एक कालेज में पढ़ने गई थी। छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए ब्लाक रोड के पास टेंपो में बैठी, लेकिन घर नहीं पहुंची। देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता हुई।

    छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस के साथ स्वजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह टेल्हनापार गांव के पेट्रोल पंप के पास बदहवास स्थिति में मिली। गांव के एक युवक ने पहचान कर उसे घर पहुंचाया। छात्रा का बाल काट दिया गया है। उसके माथे पर सिंदूर व चोट का निशान था।

    स्कूल ड्रेस की जगह उसे दूसरा कपड़ा पहनाया गया था। गर्दन पर एक मुहर भी लगा था। वह बस इतना ही बता पा रही है कि जब टेंपो में बैठने के लिए खड़ी थी तो एक महिला ने पीने के लिए पानी दिया था। इसके बाद जब होश आया तो कहां थी, याद नहीं है।

    स्वजन की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। छात्रा से पूछताछ कर जांच के लिए उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर लेकर गई, लेकिन वहां पहुंचने के बाद कुछ भी बता पाने में असमर्थ रही। उसके पास कागज का चार पन्ना मिला। उस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कुछ लिखा हुआ है। थाने में उससे जानकारी लेने के बाद पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया है।

    छात्रा के मिलने के बाद उससे पूछताछ कर जानकारी ली गई है। वह सही-सही कुछ भी नहीं बता पा रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में मिलने वाली जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अनुराग कुमार सिंह, सीओ, चौरी चौरा