Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gorakhpur News: अपहरण के पुराने मामले में सुलह न करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 03:28 PM (IST)

    घटना गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र का है। आरोपित एक पुराने मामले में दर्ज मुकदमे में सुलह करने के लिए युवक पर दबाव बना रहे थे। नहीं मानने पर विजयदशमी की शाम में लाठी-डंडा व राड के साथ आरोपित घर में घुस गए और युवक पर जानलेवा हमला कर दिए। लखनऊ जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले में कार्रवाई न होने पर स्वजन शव लेकर लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

    Hero Image
    सुलह न करने पर युवक को दबंगों ने पीटा। -प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर/लखनऊ। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के एक गांव में मनबढ़ों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल गौतम उर्फ छांगुर की उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। भाई डोला उर्फ कन्हैया की तहरीर पर पुलिस ने सुकरिल्ला, इस्लाम, कालो उर्फ विशाल, सहबाज के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों में कालो और सहबाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित एक पुराने मामले में दर्ज मुकदमे में सुलह करने के लिए गौतम पर दबाव बना रहे थे। नहीं मानने पर जानलेवा हमला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    डोला ने पुलिस को बताया कि उसके दूसरे भाई के लड़के की शादी थी। पूरा परिवार बरात गया था। इसी दिन रवि ने भतीजी का गाड़ी से अपहरण कर लिया था। तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी मामले में आरोपित के पिता अजय व अन्य सुलह का दबाव के लिए धमकी दे रहे थे। नहीं मानने पर 24 अक्टूबर की शाम नामजद आरोपित लाठी-डंडा व राड के साथ घर में घुस गये और भाई गौतम पर हमला कर दिए।

    शोर सुनकर उनकी पत्नी तारा और मां गुलईची पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें भी मारा-पीटा। घायल अवस्था में भाई को सीएचसी लेकर गए, जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज है। इसमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश चल रही है।

    कार्रवाई न होने पर शव लेकर मुख्यमंत्री आवास चौराहे के पास पहुंचे

    मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर बुधवार शाम एंबुलेंस में शव लेकर लोग पहुंच गए। वहां महिलाएं व पुरुष कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक, एडीसीपी मनीष सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिवार को गाड़ी में बैठा कर ले गए। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के बड़हलगंज से 40 वर्षीय गौतम कुमार का शव लेकर परिवार सीएम आवास के पास पहुंच गया था। महिलाएं व पुरुष समेत कई लोग प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

    परिवारीजन का आरोप था कि मंगलवार को गौतम की हत्या कर दी गई थी। इलाके के अजय व उसके परिवारीजन पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिवारीजन ने बताया कि पूरा परिवार दशहरे का मेला देखने गया था, तभी घर में अकेले पाकर गौतम की हत्या कर आरोपित फरार हो गए। उनका आरोप है कि उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गोरखपुर में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। डाक्टरों ने घायल को लखनऊ रेफर किया था, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। नाराज होने पर परिवारीजन शव लेकर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन 1090 चौराहे के पास रोक लिया गया।