Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर के डायलॉग 'पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है' पर थाने में रील बनाते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 03:21 PM (IST)

    गोरखपुर में थाने में मिर्जापुर वेब सीरीज के डायलॉग 'पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है' पर रील बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी धीरज शर्मा ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, जागरण गोरखपुर। वेब सीरीज मिर्जापुर के डायलॉग में एक जाति को लेकर कहा गया कि 'पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है, और रहेगा' के साथ सिकरीगंज थाना परिसर में रील बनाने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पूछताछ में उसकी पहचान बढ़यापार निवासी धीरज शर्मा उर्फ जैकी शर्मा के रूप में हुई।

    कैंपियरगंज के करमैनी चौकी के सामने महिला का गाने के साथ रील प्रसारित होने की जांच अभी चल ही रही थी कि सिकरीगंज थाना परिसर में भी युवक द्वारा बनाए गए रील का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा।

    जिसमें आरोपित युवक ने वेब सीरीज मिर्जापुर के सबसे विवादित डायलॉग के साथ थाने के अंदर चलते हुए वीडियो बनाई। फिर, लाइक और कमेंट पाने के लिए उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

    उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद थाने की पुलिस ने आनन-फानन में जातीय वैमनस्य फैलाने की आशंका में केस दर्ज किया। इसके बाद वीडियो से युवक की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

    थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपित ने चार दिसंबर को चोरी से बिना अनुमति लिए थाना परिसर में रील बनाई थी। इसमें एक जाति से जुड़े डायलॉग का इस्तेमाल कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया। इससे समाज में एक जाति विशेष के लोगों में आक्रोश भी देखा गया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते गले में फंस गई टॉफी, परिवार के सामने ही ढाई साल के मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम