Gorakhpur News: रोजी-रोटी दिलाने का वादा कर ऑटो चालक ने किया घात, साथियों संग किशोरी को बनाया हवस का शिकार
किशोरी से हैवानियत करने वाले दरिंदों ने शोर मचाने पर चाकू से गला रेतकर हत्या करने की धमकी देते थे। किशोरी को बंधक बनाकर तीन दिन तक तीनों आरोपितों ने हैवानियत की। पड़ोसियों व पुलिसकर्मियों को आपबीती सुनाकर किशोरी बिलख पड़ी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के बाहर मिले ऑटो चालक के खतरनाक मंसूबे को किशोरी भांप नहीं सकी। खुद को अनाथ बताते हुए उसने कहा था एक गरीब अगर दूसरे गरीब की मदद नहीं करेगा, तो कौन करेगा। रोजी व रोटी दिलाने का झांसा देकर अपने साथी के कमरे पर ले गया। वहां पहुंचने पर उसका खतरनाक मंसूबा उजागर हुआ। भोजन कराने के बाद उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद साथियों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
हत्या करने की धमकी देकर बंद करा दिया था मुंह
शोर मचाने पर चाकू से गला काटकर हत्या करने की धमकी देकर पीड़ित को चुप करा दिया। बचने के लिए तीन दिन तक किशोरी जुर्म सहती रही। मुंह न खोलने का भरोसा देने पर आरोपितों ने दरवाजा खोला तो मौका मिलते ही भाग निकली। रेलवे स्टेशन पर पान बेचने वाला कृष्णा शाह गोरखनाथ के पचपेड़वा में किराए पर कमरा लेकर रहता है। छह माह पहले उसकी दोस्ती ऑटो चालक राजू हुसैन से हुई। मऊ का रहने वाला संतोष राजभर रेलवे स्टेशन के सामने दुकान पर काम करता है।
भोजन के साथ नौकरी दिलाने का भी दिया था भरोसा
24 अप्रैल की रात में बक्सर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची किशोरी भोजन की तलाश में गेट नंबर दो के पास भटक रही थी। पीड़िता ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसे अकेला भटकते देख राजू हुसैन पास गया। हमदर्द बनकर परेशानी पूछी। मदद का झांसा देकर उसने कहा कि भोजन के साथ नौकरी भी दिला देगा। रहने के लिए कमरा भी मिल जाएगा साथ चलो यह जगह सुरक्षित नहीं है। जिसके बाद वह ऑटो में बैठकर कृष्णा के कमरे पर चली गई।
यह हुआ था
बक्सर जिले की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। भाई व भाभी के साथ वह घर रहती है। तीन दिन पहले भाभी से विवाद होने पर किशोरी नाराज होकर घर से चली गई। ट्रेन पकड़कर देर रात में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। किशोरी के पास भोजन के लिए रुपये नहीं थे। स्टेशन से बाहर निकलने के बाद वह भोजन की तलाश में भटक रही थी। इसी बीच आटो से पहुंचे युवक ने भोजन व आसरा दिलाने का झांसा देकर उसे आटो में बैठा लिया। गोरखनाथ क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहने वाले अपने साथी के पास पहुंचा और स्टेशन पर पान बेचने वाले अपने दूसरे साथी को भी बुला लिया। किशोरी को बंधक बनाकर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।