Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: 24 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेंगी दस ट्रेनें, 52 का बदल जाएगा मार्ग; यहां देखें पूरी सूची

    Updated: Fri, 30 May 2025 12:45 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन निर्माण के कारण 24 जून से 4 जुलाई तक मेगा ब्लॉक रहेगा। गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें रद्द रहेंगी कुछ के मार्ग बदलेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त 3 और 4 जुलाई को नई लाइन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान 24 से 30 जून तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा एक से चार जुलाई तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य होगा।

    Hero Image
    24 जून से चार जुलाई तक निरस्त रहेंगी दस ट्रेनें, 52 का बदल जाएगा मार्ग

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघरा घाट (21.41 किमी) तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 24 जून से चार जुलाई तक 11 दिन का मेगा ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान 24 से 30 जून तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा एक से चार जुलाई तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विभिन्न तिथियों में गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी समेत दस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 52 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। आठ ट्रेनें रास्ते में रुककर चलेंगी। 12 नियंत्रित होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार तीन एवं चार जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल करेंगे।

    निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें...

    • 29 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 30 जून को गोरखपुर से चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस।
    • 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
    • 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा 02 से 05 जुलाई तक गोरखपुर से चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।
    • गोमती नगर एवं गोरखपुर से 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15082/15081 गोमती नगर-गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस।
    • 25, 28, 30 जून एवं 02 जुलाई को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस तथा 26, 29 जून तथा 01 एवं 03 जुलाई को बापूधाम मोतिहारी से चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।
    • लखनऊ जंक्शन एवं पाटलिपुत्र से 01 एवं 04 जुलाई को चलने वाली 15033/15034 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस।

    मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

    • 30 जून से 03 जुलाई तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सगौली-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-वाराणसी जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-आलमनगर-रोज़ा के रास्ते चलेगी।
    • 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोज़ा-आलमनगर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी जंक्शन-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सगौली-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
    • 25, 27 एवं 30 जून को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
    • 02 जुलाई को चलने वाली 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ-भटनी- छपरा के रास्ते चेगी।
    • 28 जून को चलने वाली 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 26, 27, 29 एवं 30 जून को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 25 जून एवं 02 जुलाई को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 01 जुलाई को 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलेगी।
    • 01 जुलाई को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 01 जुलाई को चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 01, 03 एवं 04 जुलाई को चलने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 01 से 04 जुलाई तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 01 जुलाई को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। - 01 जुलाई को 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलेगी।
    • 30 जून को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 01 से 03 जुलाई तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलेगी।
    • 30 जून एवं 03 जुलाई को चलने वाली 14674/14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी।
    • 01 एवं 03 जुलाई को चलने वाली 14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 26 जून को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 04 जुलाई को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरुवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • 01 जुलाई को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।

    रास्ते में रुककर चलने वाली कुछ ट्रेनें...

    • 27 जून को चलने वाली 07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर में यात्रा समाप्त करेगी ।
    • 29 जून को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जाएगी।
    • 26 जून को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर में यात्रा समाप्त करेगी।
    • 27 जून को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जाएगी।
    • 29 जून को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर में यात्रा समाप्त करेगी।
    • 01 जुलाई को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जाएगी।