Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला मौलवी मऊ से गिरफ्तार, मस्जिद में दो साल से पढ़ा रहा था नमाज

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:37 PM (IST)

    गोरखपुर में गुलरिहा पुलिस ने निकाह का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी मौलाना तजुद्दीन को मऊ जिले से गिरफ्तार किया। पीड़िता आठ महीने की गर्भवती है और उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। युवती ने आरोप लगाया कि मौलाना ने शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए और बाद में फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

    Hero Image
    शादी का दबाव पड़ा तो मस्जिद छोड़ भाग निकला था आरोपित तजुद्दीन

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। युवती को निकाह का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपित मौलाना तजुद्दीन को गुलरिहा पुलिस ने गुरुवार को को मऊ जिले से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता आठ महीने की गर्भवती है और आरोपित की तलाश में भटक रही थी। युवती की शिकायत पर तीन जून को मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलरिहा थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती ने अपने गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ा रहे मौलाना तजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले दो वर्षों से गांव की मस्जिद में कार्य कर रहा था। इस दौरान उससे बातचीत शुरू हुई और फिर नजदीकियां बढ़ीं।

    मौलाना ने निकाह करने का वादा किया और एक साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने पुलिस को बताया कि वह आठ माह की गर्भवती है, मौलाना से जब भी निकाह करने के लिए कहती है वह बहाने बनाने लगता है।

    एक जून को जब उसने निकाह के लिए दबाव बनाया तो वह मस्जिद छोड़कर फरार हो गया और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गुलरिहा पुलिस ने गुरुवार की रात मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव से आरोपित तजुद्दीन को गिरफ्तार किया।