Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आज देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Nov 2018 04:59 PM (IST)

    भटनी जंक्शन यार्ड में 25 नवंबर को छह घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते गोरखपुर-भटनी-छपरा और भटनी-वाराणसी रेल मार्ग पर चलने वाली आठ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा।

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आज देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

    गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित भटनी जंक्शन यार्ड में 25 नवंबर को छह घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते गोरखपुर-भटनी-छपरा और भटनी-वाराणसी रेल मार्ग पर चलने वाली आठ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। जिसमें पांच ट्रेनें विलंब से चलाई जाएंगी। जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। यह ट्रेन 60 मिनट नियंत्रित रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलंब से चलने वाली ट्रेनें

    - 24 नवंबर को कटिहार से चलने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस कटिहार से 105 मिनट लेट चलेगी।

    - 25 नवंबर को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर से 180 मिनट लेट चलेगी।

    - 25 नवंबर को छपरा से चलने वाली 55019 छपरा- गोरखपुर सवारी गाड़ी छपरा से 120 मिनट लेट चलेगी।

    - 25 नवंबर को नौतनवां से प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 60 मिनट लेट चलेगी।

    - 25 नवंबर को छपरा से चलने वाली 55115 छपरा-सिवान सवारी गाड़ी छपरा से 210 मिनट लेट चलेगी।

     आज मऊ से चलेगी भटनी पैसेंजर ट्रेन

    - 55123 नंबर की भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी मऊ से प्रस्थान करेगी।

    - मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी मऊ तक चलेगी।