Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर-एलटीटी दादर एक्सप्रेस निरस्त, गोरखपुर-मुंबई सुपरफास्ट भी रद Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 04:12 PM (IST)

    मुंबई में हुई भारी वर्षा के चलते सोमवार को पनवेल एक्सप्रेस और 15018 गोरखपुर-एलटीटी दादर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तो गोरखपुर-बांद्रा 19038 अवध एक्सप्रेस का संचलन भी नहीं होगा।

    गोरखपुर-एलटीटी दादर एक्सप्रेस निरस्त, गोरखपुर-मुंबई सुपरफास्ट भी रद Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। मुंबई में भारी बारिश के चलते गोरखपुर-मुंबई के बीच तमाम ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। सोमवार को पनवेल एक्सप्रेस और 15018 गोरखपुर-एलटीटी दादर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तो गोरखपुर-बांद्रा 19038 अवध एक्सप्रेस का संचलन भी नहीं होगा। मुंबई कंट्रोल से मिली सूचना के बाद रविवार को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली 12541 मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन को रद करना पड़ा। पहले से सूचना न होने के कारण स्टेशन पहुंचे यात्रियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान के अनुसार रविवार को चलने वाली 12533 लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस, 19022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा एक्सप्रेस,12108 लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस तथा सोमवार को जाने वाली 22132 मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस, मंडुवाडीह -एलटीटी और छपरा-एलटीटी ट्रेन निरस्त रही। रविवार को गोरखपुर से चली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर से चली 19040 अवध एक्सप्रेस को बादशाह नगर में, रविवार सुबह रवाना होने वाली दादर और गोदान एक्सप्रेस को व्यासनगर, पनवेल एक्सप्रेस को झांसी में निरस्त कर दिया गया। इसी तरह 11062 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी में 19042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा एक्सप्रेस को मुफ्तीगंज में टर्मिनेट कर दिया गया। उधर से वापसी की ट्रेनें भी रविवार को नहीं चलाई गईं।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप