Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुर्जर आंदोलन का असर- कई ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग बदला

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Feb 2019 11:20 AM (IST)

    पश्चिम मध्य रेलवे के सवाईमाधोपुर एवं बयाना स्टेशनों के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण दो जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि कुछ को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

    गुर्जर आंदोलन का असर- कई ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग बदला

    गोरखपुर, जेएनएन। पश्चिम मध्य रेलवे के सवाईमाधोपुर एवं बयाना स्टेशनों के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण पूर्वोत्तर रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है। दो जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि कुछ को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।
    पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि 10 फरवरी को चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 10 व 12 फरवरी को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 फरवरी को जबकि 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 13 व 15 फरवरी को निरस्त रहेगी। 10 व 11 फरवरी को चलने वाली 19041 बांद्रा-गाजीपुर एक्सप्रेस, 11 व 13 को चलने वाली 19037 बांद्रा एक्सप्रेस व नौ फरवरी को चली 19039 बांद्रा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलाई गई।
    इंतजार करते रहे यात्री नहीं आई ट्रेनें
    रविवार को भी नौगढ़ से गोरखपुर और बढऩी जाने वाले यात्रियों के समाने संकट खड़ा हो गया, जब उन्हें यह जानकारी मिली कि ट्रेंन निरस्त कर दी गई हैं। नौगढ़ स्टेशन पर लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, बढऩी, शोहरतगढ़, चिल्हिया, गोरखपुर, आनन्दनगर, पीपीगंज, मानीराम आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को काफी मसुीबत झेलनी पड़ी। रविवार को 7503 डेमू व 55077 सवारी गाड़ी अचानक निरस्त कर दी गई। जो गोरखपुर से बढऩी तक आती है। वहीं बढऩी से 7504 व 55078 गोरखपुर जाने वाली ट्रेन भी बंद रही। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।
    परेशान हुए यात्री
    महथा बाजार जाने पहुंची रामरती ने बताया कि एक घंटे से ट्रेन आने की इंतजार कर रही हूं। पता चला कि ट्रेन नहीं आएगी। लखनऊ जाने के लिए स्टेशन पहुंचे गोल्डी सिंह ने बताया अगर जानकारी पहले होती तो बस से चले गए होते। शोहरतगढ़ को जाने वाले अब्दुल रहमान ने बताया कि दो घंटे बाद पता चला कि डेमू ट्रेन नहीं आएगी। बाद में पैंसेंजर ट्रेन भी रद कर दी गई। स्टेशन पर पचपेड़वा जाने पहुंचे दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन को पहले सूचना दे देनी चाहिए। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक केशव चंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऊपर से ट्रेन बंद किया गया है। किन कारण से बंद हुई है इसकी जानकारी हमें भी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें