Gorakhpur News: रास्ते के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, पत्नी घायल, झोपड़ी जलाई
गोरखपुर के अमटौरा गांव में एक बाइक और साइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को एक बड़ी घटना को जन्म दे दिया। शिवधनी साहनी (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उनकी पत्नी हेमलता छर्रे लगने से घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपितों ने पीड़ित की झोपड़ी में भी आग लगा दी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

जागरण संवाददाता,गोरखपुर। गीडा के अमटौरा गांव में रास्ते में बाइक व साइकिल खड़ा करने की रंजिश ने मंगलवार को बड़ी घटना को जन्म दे दिया। यहां शिवधनी साहनी (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई,छर्रा लगने से पत्नी हेमलता घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपितों ने पीड़ित की झोपड़ी में भी आग लगा दी। घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही गांव में आसपास के थानों की फोर्स तैनात कर दी है। हेमलता व दूसरे पक्ष की घायल हुई महिला का बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। शिवधनी के बेटे ने पांच लोगों पर हत्या,आगजनी व बलवा का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
अमटौरा गांव में शिवधनी साहनी और पटेश्वरी सिंह के परिवार में लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को शिवधनी के परिवार में बच्चे का मुंडन था। समारोह में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने रास्ते में बाइक व साइकिल खड़ी कर दी थी। पटेश्वरी के बेटे शशिशंकर सिंह उर्फ पिकलू ने टोका तो विवाद हो गया।\
घटना की जानकारी लेने अमटौरा गांव में पहुंचे निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी व चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद।
इसे भी पढ़ें-यूपी कॉलेज के छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार
आरोप है कि शिवधनी ने स्वजन के साथ मिलकर शशिशंकर व उसकी बड़ी मां ब्रिजा देवी को पीट दिया। परिवार के लोगों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मंगलवार की सुबह आने की बात कहते हुए घर भेज दिया। मंगलवार की दोपहर में भी दोनों परिवार में विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि शिवधनी साहनी के पक्ष के लोग डंडा लेकर पिकलू सिंह के घर पहुंच गए। मारपीट होने पर पिकलू ने घर में रखी पिता की एक नाली बंदूक से शिवधनी साहनी के ऊपर फायर कर दिया। सीने में गोली लगने से शिवधनी की मृत्यु हो गई। हेमलता के पेट व हाथ में गोली का छर्रा लगा है।
अमटौरा गांव में घटनास्थल का निरीक्षण करते एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर। जागरण
गीडा पुलिस ने हत्यारोपित पिकलू के चाचा पूर्व प्रधान अशोक सम्राट और पंकज सिंह को हिरासत में लिया है। सीओ गीडा प्रशाली गंगवार ने बताया कि शिवधनी के बेटे अभिषेक निषाद ने शशिशंकर सिंह उर्फ पिकलू उसके भाई एटम,अजय,विजय व सचिन सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। सोमवार को मारपीट में घायल हुईं आरोपित की बड़ी मां ब्रिजा सिंह का भी बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।