Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में पति ने पत्नी को हथौड़े से पीटकर की हत्‍या, डायल 112 पर दी सूचना, बोला- साहब किसी और से करती थी बात इसलिए...

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है। उसने हथौड़े से उसके सिर पर वार किया और फिर खुद ही पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 15 Sep 2024 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। इनसेट में मृतका। (जागरण)

     जागरण संवाददाता, बेलघाट। दूसरे से नजदीकी होने के संदेह में शनिवार की सुबह शंकरपुर गांव में युवक ने हथौड़े से सिर पर हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। फोरेंसिक टीम के साथ बेलघाट थाना पुलिस पहुंची तो वह शव के पास हथौड़ा लेकर बैठा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। बेलघाट के शंकरपुर गांव के रहने वाले नकुल गुप्ता की शादी वर्ष 2016 में बांसगांव के तिघरा रुद्रमन गांव की सोनी गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही नकुल अपनी पत्नी पर संदेह करता था।

    इस बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। इसको लेकर दोनों के परिवार में कई बार पंचायत भी हुई थी। शनिवार की सुबह विवाद होने पर नकुल गुप्ता ने हथौड़े से सोनी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

    इसे भी पढ़ें-गोंडा रेल हादसे से पहले लाइन में तकनीकी गड़बड़ी बताने वाला कीमैन बर्खास्त, रेल आवास वापस करने का निर्देश

    घटना के समय पांच वर्षीय बेटी दरवाजे पर खेल रही थी। पुलिस के पहुंचने पर उसे घटना की जानकारी हुई। सोनी की मां कुसमावती ने तहरीर में लिखा है कि नकुल ने पहले भी कई बार बेटी पर हमला किया था। सोनी की पांच वर्षीय बेटी को वह अपने साथ ले गई हैं।

    एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी का संबंध किसी और से होने के संदेह में हथौड़े से हमला कर हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया गया है। सास ने हत्या का केस दर्ज कराया है।

    इसे भी पढ़ें-स्कूल कैंपस में तेंदुआ देख मचा हड़कंप, शिक्षक और कर्मचारियों ने 'क्लास' में छुपकर बचाई जान

    विदेश में करता था काम शक होने पर लौट आया

    शंकरपुर गांव निवासी नकुल गुप्ता विदेश में रहकर काम करता था। उसे पत्नी पर शक था कि वह किसी से फोन पर बात करती है। डेढ़ वर्ष पहले वह लौटा आया। बीच में एक बार फिर बाहर कमाने गया लेकिन कुछ दिन में वहां से घर वापस आ गया। नकुल और सोनी के बीच फोन पर भी अक्सर विवाद होता था।