Makar Sankranti गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, ATS कमांडो व PAC जवान तैनात
Makar Sankranti 2023 गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार सुपर जोन 25 सेक्टर में गोरखनाथ मंदिर परिसर को बांटा गया है। पुलिस व पीएसी जवान के साथ ही एटीएस के कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Makar Sankranti 2023: खिचड़ी मेला की सुरक्षा-व्यवस्था में फोर्स दो दिन से मुस्तैद है। एटीएस के कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। वॉच टावर से 24 घंटे निगरानी हो रही है। गोरखनाथ मंदिर परिसर को सुरक्षा के लिहाज से चार सुपर जोन, 10 जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है। एडिशनल एसपी को सुपर जोन व सीओ को जोन का प्रभारी बनाया गया है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रविवार भोर से ही खिचड़ी मेला शुरू हो गया है, जो एक माह तक चलेगा।
सीसीटीवी कैमरों से हो रही मेले की निगरानी
गोरखनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था में लगी फोर्स 13 जनवरी की शाम से ही मुस्तैद है। मंदिर परिसर में आने व जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर मोर्चा बनाया गया है। खिचड़ी मेला की सुरक्षा में 1427 सिपाहियों के साथ ही एटीएस के कमांडो व पीएसी के जवान की ड्यूटी लगी है।
.jpg)
एक अस्थायी थाना व सात पुलिस चौकियां खुली
मंदिर में एक अस्थायी थाना और सात पुलिस चौकियां खोली गई हैं। संदिग्ध पर नजर रखने के लिए परिसर में नौ वॉच टावर बना है जिससे 24 घंटे निगरानी की जा रही है। थाने के पास बने कंट्रोल रूम से सबके ऊपर नजर रखी जा रही है। रविवार को भोर से ही एडीजी जोन अखिल कुमार के साथ ही डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर खिचड़ी मेला की व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

मेले में बुजुर्ग का पर्स लूटा, आरोपित महिलाएं गिरफ्तार
खिचड़ी मेले से रुपये छीन कर भाग रही दो महिलाओं को शनिवार की दोपहर गोरखनाथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्वाई ने बताया कि खिचड़ी मेला गोरखनाथ मंदिर परिसर में एक बुजुर्ग महिला आई थी। दो महिलाओं ने उनका पर्स छीन लिया जिसमें 1120 रुपये थे। महिला के बेटे की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सीसी कैमरा फुटेज की मदद से आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान सीतापुर जिले के रामपुर कला थानाक्षेत्र के भगंदपुर निवासी काजल उर्फ रामदेवी पत्नी अनुज उर्फ प्रदीप व अटरिया थानाक्षेत्र के भड़ेहिया निवासी नेहा उर्फ निर्मला के रुप में हुई। महिलाओं के पास से लूटे गए 1120 रुपये व पर्स बरामद हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।