Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पांच लोग घायल, नाराज लोगों ने फूंकी झोपड़ी

    By JagranEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 10:22 AM (IST)

    Maharajganj News पुराने विवाद में कहासुनी के बाद विवाद इस कदर बढ़ा कि हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमल ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस। -जागरण

    महराजगंज, जागरण संवाददाता। महराजगंज जिले में हत्या के एक पुराने मामले को लेकर दो पक्षों में शनिवार की रात विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष द्वारा घर में घुस कर हमला करने से दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    नवंबर 2021 में कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली हुई राजेश चौहान की हत्या के पुराने मामले को लेकर शनिवार की रात नौ बजे के करीब शेषमणि व निजामुद्दीन के परिवार के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि निजामुद्दीन पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष के सहजानी देवी, शेषमणि, सीमा, पूरन व विवेक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए।

    घटना के बाद मची चीख-पुकार

    घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के लोगों की झोपड़ी में चल रही दुकान व पक्के मकान में आग लगा दी। इसी बीच घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड के वाहन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस टीम पर पथराव की भी बात भी सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

    क्या कहती है पुलिस

    दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की सूचना पर पुलिस महकमें में हलचल मच गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस दौरान एसपी, एएसपी व सीओ निचलौल भी गांव में पहुंच आवश्यक दिशानिर्देश दिया। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने गांव में शांति कराया। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।