Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महराजगंज को नए बस स्टेशन की मिली सौगात, 10 अक्टूबर को होगा शिलान्यास

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 06:10 AM (IST)

    महराजगंज में कालेज रोड पर बस डिपो की स्थापना 1962 में निचलौल बस डिपो के नाम से हुई थी। लेकिन बस डिपो महराजगंज में होने के कारण इसका नाम तीन वर्ष पूर्व बदलकर महराजगंज बस डिपो कर दिया गया। लेकिन मरम्मत के अभाव में भवन बदहाली का शिकार होता गया।

    Hero Image
    महराजगंज को नए बस स्टेशन की मिली सौगात, 10 अक्टूबर को होगा शिलान्यास

    महराजगंज: महराजगंज बस स्टेशन की बदहाली अब दूर होने वाली है। जिले को नए बस स्टेशन भवन की सौगात मिली है। 10 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा रोडवेज परिसर में इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए छह करोड़ 82 लाख छह हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। साथ ही प्रथम किश्त एक करोड़ 10 लाख रुपये कार्यदायी संस्था को भी अवमुक्त कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज में कालेज रोड पर बस डिपो की स्थापना 1962 में निचलौल बस डिपो के नाम से हुई थी। लेकिन बस डिपो महराजगंज में होने के कारण इसका नाम तीन वर्ष पूर्व बदलकर महराजगंज बस डिपो कर दिया गया। लेकिन मरम्मत के अभाव में भवन बदहाली का शिकार होता गया। एआरएम के कक्ष से लेकर कर्मचारियों के कक्ष तक की छत की सीमेंट छोड़ दी है और रूक-रूक कर उसका सीमेंट नीचे गिरता रहता है। बारिश में छत से पानी टपकता है। रंगाई-पुताई के अभाव में भवन की दीवारें बदरंग हो गई हैं। दीवारों पर काई जम गई है। पूछताछ केंद्र रामभरोसे है। रोडवेज की बदहाली को दूर करने के लिए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने पहल की। सदर विधायक ने बताया कि महराजगंज बस स्टेशन के नए सिरे से जीर्णोद्धार सहित जनपद के यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। 10 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा रोडवेज परिसर में बस स्टेशन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया जाएगा।

    अब डाकघर से भी मिलेगा ट्रेन का आरक्षित टिकट

    महराजगंज: रेलवे टिकट रिजर्वेशन के लिए लंबी दूरी तय कर स्टेशन जाने और आरक्षण खिड़की पर लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए डाकघरों में रेलवे टिकट रिजर्वेशन की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) व डाक विभाग के बीच समझौता हुआ है। डाकघरों में सुविधा मिलने से रेलवे स्टेशन के काउंटरों पर भीड़ का दबाव कम होगा। साथ ही घंटों कतार में लगने से छुटकारा भी मिलेगा।

    मुख्य डाकघर के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 17 उप डाकघरों व प्रधान डाकघरों में आइआरसीटीसी के तहत रेलवे टिकट रिजर्वेशन का कार्य हो रहा है। यूजर आइडी व पासवर्ड भी कर्मचारी को उपलब्ध हो गया है। यह एक तरह से आइआरसीटीसी का केंद्र ही डाकघर में खुलेगा। नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त शुल्क

    महराजगंज शहर स्थित प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर विजय मोहन शर्मा ने बताया कि डाकघर में इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। महराजगंज के 17 उप डाकघरों में भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। शेष 196 पोस्टमैन को इसके लिए प्रशिक्षित किये जाने की योजना है। प्रत्येक कर्मचारी को आइआरसीटीसी की ओर से यूजर आइडी व पासवर्ड भी उपलब्ध कराया गया है। डाकघर के कार्य दिवस के समय में रेलवे टिकट की बुकिग की जा सकेगी। टिकट बुकिग के लिए जन सेवा केंद्र पर ग्राहक से लिया कोई भी अन्य शुल्क नहीं लिया जाएगा।