Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघ मेला : गोरखपुर से झूंसी के बीच चार दिन चलेगी मेला स्पेशल, 351 स्पेशल बसें भी चलेंगी Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2020 02:54 PM (IST)

    माघ मेला के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर भटनी छपरा और मंडुआडीह से प्रयाग क्षेत्र के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    माघ मेला : गोरखपुर से झूंसी के बीच चार दिन चलेगी मेला स्पेशल, 351 स्पेशल बसें भी चलेंगी Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने माघ मेला की तैयारी पूरी कर ली है। मेला के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर, भटनी, छपरा और मंडुआडीह से प्रयाग क्षेत्र के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से झूंसी के बीच चलने वाली ट्रेनें

    55159 नंबर की ट्रेन गोरखपुर से 22, 23, 25 व 26 जनवरी को दिन में 11.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन गोरखपुर से मऊ तक सभी ब्लाक स्टेशनों व औडि़हार, वाराणसी व मंडुआडीह रुकते हुए रात 9.45 बजे झूंसी पहुंचेगी।

    55160 नंबर की ट्रेन झूंसी से 22, 24, 25 व 26 जनवरी को रात 10.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन मंडुआडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औडि़हार तथा मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लाक स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    भटनी से इलाहाबाद (प्रयागराज) के बीच चलने वाली ट्रेनें

    55157 नंबर की ट्रेन भटनी से 21, 22 व 23 जनवरी को रात आठ बजे रवाना होगी। ट्रेन मंडुआडीह तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे इलाहाबाद सिटी पहुंचेगी।

    55157 नंबर की ट्रेन भटनी से 25 व 26 जनवरी को सुबह 7.10 बजे रवाना होगी। मंडुआडीह तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 4.45 बजे इलाहाबाद सिटी पहुंचेगी।

    इलाहाबाद से भटनी के बीच चलने वाली ट्रेनें

    55158 नंबर की ट्रेन इलाहाबाद सिटी से 22 व 23 जनवरी को सुबह 7.10 बजे रवाना होकर शाम 4.45 बजे भटनी पहुंचेगी।

    55158 नंबर की ट्रेन इलाहाबाद सिटी से 24, 25 व 26 जनवरी को इलाहाबाद सिटी से रात आठ बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे भटनी पहुंचेगी।

    परिवहन निगम भी तैयारी : गोरखपुर परिक्षेत्र के सात डिपो से चलेंगी 351 मेला स्पेशल बसें

    परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से कुल सात डिपो से प्रयाग के लिए 351 स्पेशल बसें चलाने की घोषणा की है। स्पेशल बसें 23 जनवरी से एक फरवरी तक कुल दस दिन तक चलाई जाएंगी। पहचान के लिए बसों पर मेला के स्टीकर लगे होंगे। यात्रियों को संशोधित नए रेट से ही किराया देना पड़ेगा।  प्रयाग के संगम तट पर मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में इन पर्वों पर श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल, शासन के दिशा- निर्देश पर परिवहन निगम ने स्पेशल बसे तैयार कर ली हैं।

    21 जनवरी की शाम तक सभी स्पेशल बसें प्रयाग रवाना होने के लिए तैयार हो जाएंगी। रास्ते में बसों की मरम्मत आदि के लिए मोबाइल वाहनों की भी व्यवस्था रहेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। निगरानी के लिए कौड़ीराम, दोहरीघाट और जौनपुर में चेक प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। जगह-जगह कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएंगे। सोनौली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सीके भास्कर को मेला अधिकारी नामित किया गया है। उनके नेतृत्व में ही बसों का संचालन होगा।

    यहां से चलाई जाएंगी बसें

    रेलवे बस डिपो से 75, राप्तीनगर डिपो से 55, देवरिया डिपो से 52, बस्ती डिपो से 76, सिद्धार्थनगर डिपो से 30, निचलौल 20 और पडऱौना डिपो से 15 बसें चलाई जाएंगी।