Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजन तिवारी ने जरायम के बाद राजनीति की दुनिया में जमाया कदम, 60 से अधिक जारी हुआ गैर जमानती वारंट

    Mafia Rajan Tiwari माफिया राजन तिवारी ने अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखा और वर्ष 2000 से बिहार के गोविंदगंज से राजनीति शुरू की। जेल में रहकर गोविंदगंज विधानसभा में जीत दर्ज की। उसके खिलाफ 60 से अधिक गैरजमानती वारंट जारी हुए थे।

    By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 08:02 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार का माफिया राजन तिवारी। - फाइल फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। श्रीप्रकाश शुक्ला के इनकाउंटर में मारे जाने के बाद माफिया राजन तिवारी ने बिहार में अपना ठिकाना बना लिया। लंबे समय तक उसने बाहुबली रहे देवेंद्र नाथ दुबे के साथ काम किया। जब देवेंद्र की हत्या हो गई, तब राजन ने राजनीति में कदम रखा। उनके भाई भी विधायक रह चुके हैं। उनकी माता शांति तिवारी अरेराज प्रखंड की चौथी बार प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हैं। गैंगस्टर कोर्ट में 17 साल तक पेशी पर न आने वाले राजन को 60 से अधिक गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। उसकी तलाश में 15 दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली गई थी लेकिन भनक लगने पर चकमा देकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री ब्रजबिहारी की 1998 में हत्या के बाद आया चर्चा में

    राजन तिवारी वर्ष 1995 में उत्तर प्रदेश से बिहार अपने ननिहाल अरेराज प्रखंड क्षेत्र की ममरखा भैया टोला पंचायत के खजुरिया गांव आए। साथ ही बीच-बीच में अपने पैतृक गांव आते-जाते रहते थे। गोविंदगंज के विधायक देवेंद्र दुबे की 1998 में हत्या के बाद इसमें आरोपित बिहार सरकार के तत्कालीन मंत्री व लालू प्रसाद के करीबी ब्रजबिहारी की उसी वर्ष हत्या हुई थी। इसके बाद सीपीएम के विधायक अजीत सरकार की हत्या हुई। दोनों में राजन तिवारी का नाम सामने आया था। इसके बाद चर्चा में आए और बिहार की राजनीति में कदम रखा। उन्होंने वर्ष 2000 में गोविंदगंज सीट से निर्दलीय विधानसभा का चुनाव जीता था। चुनाव के दौरान जेल में बंद थे। जेल में बंद रहते उन्होंने बाहुबली देवेंद्र नाथ दुबे के बड़े भाई भूपेंद्र दुबे को पराजित कर जीत हासिल की थी।

    2000 से गोविंदगंज से शुरू की थी राजनीति, जेल में रहकर गोविंदगंज विधानसभा में दर्ज की थी जीत

    वहीं पूर्व विधायक के बड़े भाई राजू तिवारी वर्ष 2015 में एनडीए के समर्थन से लोजपा से गोविंदगंज विधानसभा का चुनाव जीते थे। 2020 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी से चुनाव हार गए। फिलहाल लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं। साथ ही बाहुबली पूर्व विधायक 2004 में बेतिया लोकसभा क्षेत्र से रघुनाथ झा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 2022 में यूपी के चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिला। वे भाजपा और सपा से चुनाव लडऩे की तैयारी में थे। फिलहाल वे उत्तर प्रदेश तथा बेतिया और बगहा से भी चुनाव लडऩे की तैयारी में थे। 2014 में राजन तिवारी राजद में शामिल हुए। टिकट नहीं मिलने के बाद 2019 में लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

    बीजेपी से जुड़ने के प्रयास पर हुआ था विवाद

    2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजन तिवारी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने की कोशिश की थी।लखनऊ में उसने बीजेपी से जुड़ने का प्रयास किया, जिसपर काफी विवाद हुआ था।इसके बाद पार्टी ने उससे किनार कर लिया।अपने मकसद में कामयाब न होने पर राजन ने बिहार की राजनीति में वापसी कर ली।

    हत्या और अपहरण से चर्चित हुआ राजन

    राजन तिवारी पर बिहार तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तीन दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजन तिवारी पर 2004 में बेतिया के प्रसिद्ध व्यवसायी रमेश तोदी का अपहरण कर फिरौती वसूलने का आरोप था। आरोप है कि एनटीपीसी के अभियंता लोहिया का 2005 में राजन तिवारी ने पटना जेल में रहते हुए अपहरण कराया था। इसमें सात करोड़ की फिरौती वसूली गई थी। 2004 में मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास से प्रतापगढ़ चीनी मिल के डायरेक्टर प्रभात लोहिया के साथ विश्वंभरनाथ तिवारी का भी अपहरण कर लिया था। इस मामले में विश्वंभरनाथ की हत्या कर दी गई थी। इस अपहरण व हत्या में राजन तिवारी के साथ उनके भाई राजू तिवारी का नाम आया था।

    जारी हुए थे 60 से अधिक गैर जमानती वारंट

    बिहार के गोविंदगंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुके राजन के खिलाफ गोरखपुर व बिहार में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।जिसमें 36 मामले गोरखपुर के हैं।1998 में कैंट पुलिस ने हत्या के मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की।जिसमें दिसंबर 2005 से अब तक राजन के खिलाफ न्यायालय ने 60 गैर जमानती वारंट जारी किए थे।एडीजी के सख्ती दिखाने पर एक माह से कैंट थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम राजन की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

    दिल्ली से चकमा देकर भाग निकला था

    10 दिन पहले माफिया राजन तिवारी के दिल्ली में होने की सूचना पर कैंट पुलिस पहुंची थी।सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पता चाल कि वह नार्थ एवन्यू क्षेत्र में मौजूद है।पुलिस के पहुंचने की खबर लगते ही राजन वहां से भाग निकला और मोबाइल भी बंद कर लिया।खोजबीन करने के बाद कैंट पुलिस लौट आयी।

    23 अगस्त को है अगली सुनवाई

    गैगस्टर एक्ट के मुकदमे में 28 जुलाई को सुनवाई थी लेकिन माफिया राजन नहीं आया।उसके अधिवक्ता ने न्यायालय में प्रस्तुत होकर पक्ष रखा लेकिन गैर जमानती वारंट निरस्त नहीं हुआ।23 अगस्त को न्यायालय में अगली सुनवाई है।राजन को गोरखपुर लेकर आने के बाद पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

    पूर्व विधायक वीरेंद्र शाही पर हुए हमले में भी सामने आया था नाम

    गोरखपुर के सोहगौरा गांव के रहने वाले राजन ने युवा अवस्था में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। 90 के दशक के श्रीप्रकाश शुक्ला के संपर्क में आने के बाद कई वारदातों में उसका नाम सामने आया। महराजगंज की लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे वीरेंद्र शाही पर हमले में भी राजन तिवारी का नाम आया था। इस घटना में माफिया डान श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी समेत चार लोगों को आरोपित बनाया गया था।इस मामले में राजन तिवारी वर्ष 2014 में बरी हो चुका है।

    राजन के तरफ से की गई थी एनबीडब्ल्यू पर स्थगन की मांग

    12 जुलाई 2022 को गैंगस्टर के मुकदमे में तारीख थी। इस दौरान पूर्व विधायक राजन तिवारी के अधिवक्ता ने गैर जमानती वारंट के स्थगन की मांग की थी। यह बताया गया था कि राजन तिवारी के 1999 से 2014 तक जेल में रहने के दौरान जारी गैर जमानती वारंट की जानकारी नहीं हो पाई। यही नहीं जिन दो मुकदमों को गैंगस्टर के लिए आधार बनाया गया है उसमें से एक में दोष मुक्त होने तथा एक का विचारण चलने की भी कोर्ट को जानकारी दी गई थी। इस मामले में कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी और कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू बरकरार रखा था।

    माफिया व पेशेवर बदमाशों को सजा दिलाने के लिए आपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के माफिया की सूची में शामिल राजन तिवारी पर दर्ज मुकदमों की इसी अभियान में शामिल किया गया है। एसएसपी गोरखपुर इसकी निगरानी कर रहे हैं। - अखिल कुमार, एडीजी जोन गोरखपुर।