Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की बात कर बनाए शारीरिक संबंध, अब VIDEO वायरल करने की दे रहा धमकी; केस दर्ज

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 02:06 PM (IST)

    युवती ने बताया की पढ़ाई के दौरान उसका आरोपित से परिचय हुआ था। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। इसके बाद आरोपित ने शादी की बात करते हुए उसके साथ संबंध बनाया। दो वर्ष बीत जाने के बाद जब शादी करने की बात हुई तो वह टाल मटोल करने लगा। कुछ दिन बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया और धमकी दी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। सौजन्य- I next

    जागरण संवाददाता, सहजनवां। कस्बे की रहने वाली एक युवती को महराजगंज का युवक आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि पहले वह शादी की बात करते हुए संबंध बनाया। अब शादी न करनी पड़े इसलिए धमकी दे रहा है। परेशान युवती ने सहजनवां थाने में गुरुवार को तहरीर दी। पुलिस ने महराजगंज पनियरा क्षेत्र के मोनू पाल के विरुद्ध धोखाधड़ी, दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने बताया की पढ़ाई के दौरान उसका आरोपित से परिचय हुआ था। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। इसके बाद आरोपित ने शादी की बात करते हुए उसके साथ संबंध बनाया। दो वर्ष बीत जाने के बाद जब शादी करने की बात हुई तो वह टाल मटोल करने लगा। कुछ दिन बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया और धमकी दी। कहा जैसे चल रहा है वैसे ही चलने दो नहीं तो मोबाइल में मौजूद आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।

    किशोरी का अपहरण करने के मामले में केस दर्ज

    गोरखपुर : गुलरिहा क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस ने यह कार्रवाई किशोरी के मां की तहरीर की। मां ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी नौवीं में पढ़ती है। दो फरवरी की रात आठ बजे से वह घर से गायब है। जांच पड़ताल के दौरान उसके स्कूल की कापी से एक दोस्त नंबर मिला। दोस्त से बात करने पर उसने एक युवक का नंबर बताया। जब उस नंबर पर बात की गई तो उसने बताया कि बेटी उसके पास है।

    स्कूल के लिए निकली युवती नहीं पहुंची घर

    पादरी बाजार : शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती पांच फरवरी से गायब है। वह सुबह नौ बजे कालेज जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक घर नहीं आने पर स्वजन ने खेजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार को युवती के मां की तहरीर पर पुलिस ने अविनाश शर्मा के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है।

    युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी एक डिग्री कालेज में पढ़ती है। पांच फरवरी को घर नहीं आने पर खोजबीन की गई तो उसकी दोस्त ने बताया कि वह कालेज नहीं गई थी। यह भी पता चला कि उसकी आरोपित से बातचीत होती थी। बेटी के बारे में पूछने के लिए जब आरोपित घर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि दोनों की पांच फरवरी को बातचीत हुई थी। कहां हैं पूछने पर आरोपत की मां ने कहा कहीं रहे क्या मतलब। आगे पूछताछ करने पर वह गाली देकर भगा दी।