Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ANTF गोरखपुर की टीम ने की कार्रवाई

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    लखनऊ में एएनटीएफ गोरखपुर ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 550 ग्राम हेरोइन, एक अर्टिगा कार, मोबाइल और नकदी बरामद हुई। हेरोइन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरोह बाराबंकी से लखनऊ तक फैला है, और एएनटीएफ पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लखनऊ में रविवार शाम एएनटीएफ गोरखपुर ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को धर-दबोचा। इनके पास से 550 ग्राम हेरोइन, अर्टिगा कार, मोबाइल और नकदी बरामद हुई।बरामद हुए हेराेइन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।गिरोह की जड़ें बाराबंकी से लखनऊ तक फैली हैं।एएनटीएफ अब पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनटीएफ गोरखपुर यूनिट को सूचना मिली कि थी कि हेरोइन सप्लाई करने वाला गिरोह बाराबंकी से खेप लेकर लखनऊ जाने वाला है। सूचना के आधार पर विभूतिखंड इलाके में विराज टावर के पास रविवार की शाम गोमतीनगर इलाके में तीन तस्करों को पकड़ लिया।

    आरोपितों की पहचान बाराबंकी के जैतपुर स्थित टिकरा उस्मा के रहने वाले मो. अनस,नासिर अली व लखनऊ के गोसाईगंज स्थित तिकनिया मऊ के रहने वाले अरसलान के रूप में हुई।टीम ने इनके कब्जे से अर्टिगा कार, चार मोबाइल फोन और 8,900 रुपये नकद बरामद किए। एएनटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कई दिनों से तस्करों पर नजर थी।

    रविवार जैसे ही इनपुट मिला टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से बाराबंकी-लखनऊ रूट पर हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे और कई बार डिलीवरी इसी अर्टिगा कार के जरिए की थी।मोबाइल फोन को जब्त कर टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। आरोपितों के विरुद्ध विभूतिखंड थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।