पूर्वोत्तर रेलवे के लोको पायलटों को मिलेगा तोहफा, सर्द हवाएं चलने पर भी हाथ नहीं होंगे ठंडे
पूर्वोत्तर रेलवे के लोको पायलटों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके हाथ ठंडे नहीं होंगे, क्योंकि सभी इलेक्ट्रिक इंजनों में हीटर लगाए गए हैं। साथ ही, इंजन की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के लोको पायलटों के हाथ अब ठंडे नहीं होंगे। इंजन में सर्द हवाएं भी प्रवेश नहीं करेंगी। ट्रेनों के इंजन हमेशा गर्म रहेंगे। लोको पायलट ठंड के दिनों में भी बेहतर ढंग से ट्रेनों का संचालन कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने सभी इलेक्ट्रिक इंजनों में हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है।
साथ ही इंजन की खिड़कियों और दरवाजों को भी दुरुस्त करा दिया है, ताकि बाहर की ठंडी हवाएं अंदर प्रवेश न करें। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार लोको पायलटों की सुविधा के लिए सभी लोको में हीटर की व्यवस्था की गई है। संरक्षा और सुरक्षा भी मजबूत होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।