Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बिना NET के PhD का आखिरी मौका, नए अध्यादेश में नेट अनिवार्य; जानें कब शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस

    Updated: Sun, 05 May 2024 02:33 PM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए पीएचडी अध्यादेश के मुताबिक सत्र-2024 के लिए पीएचडी में प्रवेश बिना नेट पास किए नहीं लिया जा सकेगा। विद्यार्थियों को यह अवसर भी नहीं मिल पाता यदि सत्र-2023 के लिए बीते 10 अगस्त को आयोजित शोध पात्रता परीक्षा अव्यवस्था के चलते निरस्त नहीं होती। इसे निरस्त करने का निर्णय कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने कार्यभार संभालने के बाद तत्काल लिया था।

    Hero Image
    गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बिना NET के PhD का आखिरी मौका

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। PhD Admission: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU University) में सत्र-2023 के लिए पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी। यह अंतिम अवसर होगा, जब विश्वविद्यालय से पीएचडी में प्रवेश बिना नेट के भी मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसलिए कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए पीएचडी अध्यादेश के मुताबिक सत्र-2024 के लिए पीएचडी में प्रवेश बिना नेट पास किए नहीं लिया जा सकेगा। विद्यार्थियों को यह अवसर भी नहीं मिल पाता, यदि सत्र-2023 के लिए बीते 10 अगस्त को आयोजित शोध पात्रता परीक्षा अव्यवस्था के चलते निरस्त नहीं होती। इसे निरस्त करने का निर्णय कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने कार्यभार संभालने के बाद तत्काल लिया था।

    नहीं देना होगा आवेदन शुल्क

    कुलपति ने पहले विश्वविद्यालय का नया शोध अध्यादेश बनवाया और अब उसके मुताबिक फिर से प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पिछली परीक्षा में आवेदन किया था, उन्हें इस बार फिर से आवेदन तो करना पड़ेगा पर आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

    यह भी पढ़ें- 15 साल बाद पाकिस्तानी नागरिक को रिहा करने की तैयारी, मसरूर को पहले भेजा जाएगा दिल्ली; जासूसी के आरोप में गया था पकड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner