Move to Jagran APP

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित होगी 111 गांवों की भूमि

गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 520 किलोमीटर है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 01:44 AM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 01:44 AM (IST)
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित होगी 111 गांवों की भूमि
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित होगी 111 गांवों की भूमि

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित होगी 111 गांवों की भूमि

loksabha election banner

देवरिया: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से दो अगस्त को सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई है। तीनों जनपद के सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी करेंगे। एक्सप्रेसवे तीन जिलों से होकर जाएगा। कुल 111 गांवों में गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा तहसील के 14, कुशीनगर के हाटा तहसील के 19, कसया तहसील के 13 व तमकुहीराज तहसील के 42 और देवरिया जिले के सदर तहसील के 23 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 520 किलोमीटर है, जिसमें 84.400 किलोमीटर हिस्सा यूपी यानी गोरखपुर, देवरिया व कुशीनगर जनपद में पड़ेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग चार लेन का बनेगा। साथ ही ग्रीनफील्ड हाईवे के रूप में विकसित होगा। बाईपास भी बनाए जाएंगे।

गोरखपुर जनपद के प्रभावित गांव

चौरीचौरा तहसील के अंतर्गत ब्राहिमपुर, मलमलिया, भटगांवा, बैकुंठपुर, छपरामंसूर, बिसम्भरपुर, पकड़ी, मठिया बुजुर्ग, बेलवा बुजुर्ग, मठिया पचपेड़, माड़ापार, आराजी बसडीला, डुमरीखास, बढ़या बुजुर्ग शामिल है।

कुशीनगर जिले के प्रभावित गांव

तहसील हाटा के अंतर्गत पड़री, अहिरौली तप्पा बछौली, बरवा, अहिरौली तप्पा वंचरा, मुंडेरा, भिस्वा मठवालागिर, पिपरा लालमन, अवरवा, संखापार माफी, परसिया, अहिरौली, पिडरा, रामपुर सोहरौना, मोतीपाकड़ श्रीकान्त, बेलवा, चतुरचक, मठिया, अहिरौली तप्पा बिंदुवार, बलुआ रामपुर श्रीपाल गांव शामिल है। वहीं तहसील कसया के अंतर्गत सिरसिया खोहिया, धुरिया, महुअवा, अन्ध्या, कुड़वा उर्फ दिलीपनगर, सोहंग, रजवाबर, कृपा पट्टी, देहवा पट्टी, धुधवलिया, दहारी पट्टी, मधुरिया, सरैया महंथ पट्टी शामिल है। इसके लिए अलवा तमकुहीराज तहसील के अंतर्गत गांगीटीकर, पड़री, किशुनदास पट्टी, महुअवा खुर्द, बतरौली, सपहा, सेमरा हरदो पट्टी, सपही खास, सपही बुजुर्ग, सपही खुर्द, चंद्रोटा, करमैनी, भैंसहा, पाण्डेयपुर, बभनौली, खुदुरा अहिरौली, बनरहा पच्छिम पट्टी, अहिरौली तलवन्त शाही, बनरहा पूरब पट्टी, अहिरौली हनुमान सिंह, हाता, गौरी नरोत्तम, गौरी इब्राहिम, पकड़ियार पच्छिम पट्टी, पकड़ियार पूरब पट्टी, हरखौली, सुमही मोहन सिंह, सुमही बुजुर्ग उर्फ मेहदिया, मेहदिया खुर्द, परसा उर्फ सिरसिया एहतमाली, घघवा जगदीशपुर एहतमाली, संग्रामपुर, जगदीशपुर, कितामल ताल, सपही, बसन्तपुर राजा, मठिया, टडवा, दवनहा, कोटवा, जवही दयाल, पकड़ी गोंसाई आदि शामिल है।

देवरिया जिले के प्रभावित गांव

तहसील सदर के अंतर्गत बेलवापाण्डे, वंसहिया, करज, चैनपुर, भिस्वा, महुअवा बजराटार, बालकुआ, मड़पा, मुंडेरा उर्फ बलुअही, जिगनी राजा, मुंडेरा उर्फ देउरवा, शाहजहांपुर, सोनबरसा, देसही देवरिया, जैसवली, पड़ियापारत पड़ियारपार, कोन्हवलिया भरथराय, रामपुर खास तप्पा तरकुल, विक्रम विशुनपुर, चिउरहा, इमलिया उर्फ भगवानपुर, भिस्वा तप्पा चकदेईया, पियरुआ आदि गांव शामिल है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना दो अगस्त को जारी की गई है। यह अधिसूचना केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा तीन के तहत की गई है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

सीएम द्विवेदी, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, कार्यालय गोरखपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.