Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में टूटेगी लाल डिग्गी की बाउंड्री, बनवाएगा लोक निर्माण विभाग

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:39 AM (IST)

    हर्बर्ट बांध के चौड़ीकरण के चलते लाल डिग्गी पार्क की दीवार तोड़ी जाएगी और लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे पीछे करके फिर से बनाया जाएगा। कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। पार्क में बने ओवरहेड टैंक की मजबूती का आकलन भी किया जाएगा। राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य जारी है।

    Hero Image
    लाल डिग्गी पार्क के सुंदरीकरण का प्रस्तावित मॉडल।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। हर्बर्ट बांध के चौड़ीकरण के जद में आ रही लाल डिग्गी पार्क की दीवार टूटेगी। कुछ पीछे कर पार्क की दीवार नए सिरे से बनाई जाएगी। इस पर आने वाले सारा खर्च लोक निर्माण विभाग को करना होगा। इसके अलावा पार्क के अंदर बने ओवरहेड टैंक के स्ट्रक्चर की मजबूती को सरकारी एजेंसी के द्वारा जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने हर्बर्ट बांध के चौड़ीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। दरअसल राजघट से डोमिन तक हर्बर्ट बांध के चौड़ीकरण के दौरान लाल डिग्गी पार्क की दीवार की वजह से दिक्कत आ रही है।

    लोक निर्माण विभाग की ओर से इस पार्क की दीवार को आठ मीटर अंदर करने की मांग की जा रही है। वहीं, नगर निगम की ओर से राज्य स्मार्ट योजना के तहत करीब 26.80 करेाड़ की लागत से लाल डिग्गी पार्क के सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

    ऐसे में दीवार को पीछे करने को लेकर अड़चन बनी हुई है। शनिवार को निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दोनों विभागों को समन्वय कर काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

    अपर नगर आयुक्त निरंकार संह ने बताया कि कमिश्नर ने हर्बर्ट बांध के चौड़ीकरण में आ रहे लालडिग्गी पार्क के ओवर हेड टैंक के स्ट्रक्चर को किसी सरकारी संस्था से स्थायित्व की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है। ताकि बंधे के चौड़ीकरण के बाद ओवर टेड टैंक को किसी भी प्रकार की क्षति ना हो।

    इसके अलावा चौड़ीकरण में पंप टाउस, शौचालय, राइजिंग मेन लाइन को शिफ्ट किया जाता है तो उसको पीडब्लूडी विभाग द्वारा अपने खर्चे से किया जाएगा। बाउंड्री को तोड़ने के बांद पीडब्लूडी के द्वारा ही निर्माण किया जाएगा। नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का खर्च नही किया जाएगा।

    कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सीएंडडीएस और जलकल के अधिकारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- कूड़े में लगी आग तो जला केबल, ठप हो गई गोरखपुर में 20 हजार घरों की आपूर्ति

    26.80 करोड़ की लागत से हो रहा है लाल डिग्गी पार्क का सुंदरीकरण

    राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 26.80 करोड़ की लागत से निगम की ओर से नेहरू पार्क (लाल डिग्गी) पार्क का सुंदरीकरण किया जा रहा है। सीएंडडीएस यूनिट 42 के द्वारा किए जा रहे सुंदरीकरण कार्य के लिए शासन से 9.32 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी भी कर दी गई है।

    कमिश्नर ने कार्य की प्रगति की रिपोर्ट ली और तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि पार्क के सुंदरीकरण के क्रम में मेन गेट का सुंदरीकरण, कैफेटेरिया, मछली घर और पोखरे का सुंदरीकरण, गजीबो का निर्माण, फव्वारा, ट्यूबवेल और पंप फाउंटेन के अलावा ओपन जिम, प्ले इक्विपमेंट, बेंच, फ्लोटिंग फाउंटेन आदि कार्य भी कराए जाएंगे।