Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में दिसंबर तक तैयार हो जाएगा हाईटेक बस स्टेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 05:00 AM (IST)

    कुशीनगर में अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा इस बस स्टेशन के बन जाने के बाद लोगों को नेपाल व बिहार के लिए बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है यहां का अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा चालू होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

    Hero Image
    कुशीनगर में दिसंबर तक तैयार हो जाएगा हाईटेक बस स्टेशन

    कुशीनगर : दिसंबर के अंत तक जिले को नया हाईटेक बस स्टेशन मिल जाएगा। कसया नगर में 4.44 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाने के साथ-साथ बस अड्डा से नेपाल व बिहार के लिए परिवहन सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.5 एकड़ में बन रहे बस अड्डे के मुख्य भवन में प्रतीक्षालय, ब्लाग रूम, वीआइपी रूम, डारमेट्री, महिला व पुरुष, आफिस, एआरएम रूम, चालक विश्रामालय, दुकानें, रेस्टोरेंट आदि बनकर तैयार हैं। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग इंटीरियर डेकोरशन का कार्य जोर शोर से करा रही है। परिसर की चहारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है। इंटरलाकिग का कार्य जल्द शुरू होने की बात कही जा रही। विलंब का कारण विभागीय अधिकारी लाकडाउन व बरसात का मौसम बता रहे हैं।

    पर्यटकों को मिलेगी सहूलियत

    नवनिर्मित बस स्टेशन बौद्ध सर्किट के महत्वपूर्ण स्थल कुशीनगर में होने से देसी -विदेशी पर्यटकों को सहूलियत होगी। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से बस अड्डा की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। ऐसे में लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यहां से बिहार व नेपाल के लिए भी बस सेवा शुरू होगी। जिससे बिहार और नेपाल के यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। पश्चिमी बिहार के लोगों के लिए कुशीनगर सबसे निकट का एयरपोर्ट हो जाएगा। जिससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

    लोक निर्माण विभाग के एई शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि सरकारी निर्देश के मुताबिक ठीकेदार को दिसंबर से पूर्व हर हाल में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य पूरा होते ही बस अड्डा यूपी परिवहन निगम को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner