Move to Jagran APP

Kushinagar UP Board 10th Topper List: कुशीनगर के विशाल ने 94.17 प्रतिशत अंक पाकर किया जिला टॉप, खुशी से झूम उठा पूरा परिवार

Kushinagar UP Board 10th Topper List Latest Updates कुशीनगर जिले में हाईस्कूल में 94.17 प्रतिशत अंक पाकर विशाल कुशवाहा जिला टॉपर बनें जबकि 93.83 फीसद अंक पाकर नगर के भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज की श्वेता दूसरे स्थान पर रहीं।

By Pragati ChandEdited By: Published: Sat, 18 Jun 2022 04:58 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jun 2022 04:58 PM (IST)
Kushinagar UP Board 10th Topper List: कुशीनगर जिला टॉपर विशाल कुशवाहा। जागरण-

कुशीनगर, जागरण संवाददाता। Kushinagar UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में कुशीनगर जिले के मेधावियों का दबदबा रहा। परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर बधाइयों का तांता लग गया तो पूरे जिले में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा के विशाल कुशवाहा 94.17 प्रतिशत अंक पाकर जनपद टॉपर बने। इनकी सफलता से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। वहीं भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना की श्वेता 93.83 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

loksabha election banner

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

जिले के इन विद्यार्थियों ने हासिल किए इतने अंक: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार सर्वोदय इंटरमीडिए कालेज पड़री पिपरपाती पडरौना के अभिनंदन कुशवाहा 93.17, चिल्ड्रेन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज तुर्कपट्टी छहू की प्रिया कुशवाहा 93 फीसद, शाकुंतल हायर सेकेंड्री स्कूल सरस्वती चौक रवींद्रनगर की खुशी मद्धेशिया 92.67, गवर्नमेंट आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर के ऋषकेश कुशवाहा 92.50, इसी विद्यालय के रोहित कुमार 92.50, स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज खड्डा के प्रवीन तिवारी 92.17, संत पुष्पा इंटर कालेज ढाढ़ा हाटा की रितिका बरनवाल 92, सच्चिदानंद इंटरमीडिएट कालेज कप्तानगंज के अनुराग सैनी 91.83 तथा रजनीश कुमार गौतम 91.83, अंशिका रौनियार 91.83 व चंद्र प्रताप सिंह ने 91.67 फीसद अंक हासिल कर जिले के टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है।

इसे भी पढ़ें- Deoria UP Board 10th Topper List: देवरिया की अंशु यादव ने टॉप-10 में बनाई जगह, विज्ञान में हासिल किया 100 अंक- आइपीएस बनने का है सपना

विद्यार्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘UPMSP UP Board Result‘ लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और जन्म तिथि आदि जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल भरें।
  • विवरण जमा करें। इतना करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट रख लें।

ये भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2022: आ गया यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम- यहां चेक करें अपना रिजल्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.