Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, उड़ान की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 03:02 AM (IST)

    कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए ने मंगलवार को लाइसेंस जारी कर दिया है अब यह एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार हो गया है देश का 29वां और राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना कुशीनगर यहां से उड़ान शुरू होने पर बिहार व नेपाल के यात्रियों को भी विशेष सुविधा हो जाएगी।

    Hero Image
    कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, उड़ान की तैयारी

    कुशीनगर : भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) को लाइसेंस मिल गया है। यह देश का 87वां एयरपोर्ट है, जिसे लाइसेंस मिला है। अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की श्रेणी में यूपी का तीसरा व देश का 29वां एयरपोर्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) अरुण कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी को लाइसेंस सौंपा। अब कुशीनगर एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान कभी भी शुरू हो सकती हैं। हालांकि, श्रीलंका की फ्लाइट लैंड कराकर उद्घाटन कराने की सरकार की मंशा के कारण कुछ वक्त लग सकता है।

    उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे 3200 मीटर रनवे वाले इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की जांच के लिए अक्टूबर में डीजीसीए की टीम आई थी। उसने 21 बिंदुओं पर सवाल उठाए थे। एएआइ ने इन कमियों को दूर कर लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। लाइसेंस मिलने के बाद एएआइ ने स्पाइस जेट, इंडिगो, गो एयर, एयर इंडिया, थाई एयरवेज, मिहिन लंका समेत एक दर्जन से अधिक भारतीय व विदेशी विमानन कंपनियों को उड़ान शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है।

    एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को फोर सी कैटगरी का लाइसेंस मिला है। यहां से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय, दोनों उड़ान सेवा मिलेगी। विमानन कंपनियों से बातचीत चल रही है। एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि केंद्र व प्रदेश सरकार तय करेगी। हम उड़ान के लिए तैयार हैं।

    कम होगी देशों की दूरी, जिले का होगा विकास

    कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन) से लाइसेंस मिलने को लोग बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

    लाइसेंस मिलने से जहां उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। वहीं आगामी कुछ ही दिनों में उद्घाटन की तिथि घोषित होने की उम्मीद को लेकर भी लोग उत्साहित हैं। उड़ान शुरू होने से अन्य देशों की दूरी जहां कम होगी, वहीं कुशीनगर का विकास होगा। एएआइ (एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया) ने भी उड़ान के लिए सभी तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है। लाइसेंस मिलने की जानकारी होते ही इंटरनेट मीडिया पर यह खबर छा गई। एक-दूसरे को बधाई देने का तांता लग गया।

    अच्छा ट्रैफिक मिलेगा

    एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट का कैचमेंट एरिया बहुत बड़ा है। यूपी के साथ बिहार और नेपाल के लोगों के लिए भी यह बेहद मुफीद हवाई अड्डा होगा। बिहार में केवल गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो सीजन में बुद्धिस्ट सर्किट के लिए खुलता है। ऐसे में यहां एयर ट्रैफिक बढ़ेगा।

    एयरपोर्ट की विशेषता

    एयरपोर्ट का 3200 मीटर लंबा रनवे प्रदेश में सबसे बड़ा है। 700 करोड़ रुपये से अधिक लागत निर्माण में आई है। 600 एकड़ के आसपास इसका क्षेत्रफल है। 5 बोइंग एक साथ हो खड़े सकते हैं।

    स्थानीय निवासी राजन जायसवाल ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय, नई दिल्ली ने कुशीनगर एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी कर जिले को सौगात दी है। उड़ान शुरू होने के बाद विदेश से आने-जाने में सहूलियत होगी। समय की बचत होगी। शकील अहमद ने कहा कि कुशीनगर बौद्ध देशों से तो जुड़ेगा ही खाड़ी देशों के लिए भी यात्री मिलेंगे। श्रीलंका, चीन, म्यांमार, जापान, कोरिया, मलेशिया, भूटान, थाईलैंड के लिए सीधी उड़ान होगी।

    अरविंद जायसवाल ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार है। उड़ान शुरू होने के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु की यात्रा आसान हो जाएगी। व्यवसायियों व कारोबारियों को सहूलियत होगी।

    ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट चालू होने से जनपद का विकास होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा। पर्यटन विकास की भी अपार संभावनाएं पैदा होंगी। उड़ान शुरू होते ही जनपद विश्व मानचित्र पर आ जाएगा।

    विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने को लेकर गंभीर है। सरकार के बजट में भी इसका जिक्र हुआ है। उम्मीद है कि शीघ्र ही उड़ान की तिथि भी घोषित हो जाएगी।

    सांसद विजय दूबे ने कहा कि एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की अंतिम बाधा दूर हो गई है। इसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय उड़ान से ही होगा। ज्यादा संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। पिछले एक माह में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दो बार मिल चुका हूं। शीघ्र ही उद्घाटन तिथि घोषित होगी।