गोरखपुर: खिचड़ी मेले जाने से पहले जान लें ये बातें, 5 दिन बदला रहेगा ट्रैफिक सिस्टम; कुछ रास्ते रहेंगे बंद-कुछ पर डायवर्जन, पार्किंग की भी व्यवस्था
खिचड़ी मेले को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शनिवार की सुबह छह बजे से 17 जनवरी की रात 10 बजे तक गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। एसपी यातायात श्यामदेव ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालु परेशान न हों इसके लिए रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : खिचड़ी मेले को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शनिवार की सुबह छह बजे से 17 जनवरी की रात 10 बजे तक गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। एसपी यातायात श्यामदेव ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालु परेशान न हों इसके लिए रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन
|
|
|
|
|
|
|
|
इधर से आएंगे वाहन
- महराजगंज, फरेंदा, पीपीगंज से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन व शहर की तरफ आने वाले चार पहिया, रोडवेज बस, ट्रक (श्रद्धालुओं के वाहन को छोड़कर) बरगदवां से भगवानपुर स्पोर्ट्स कालेज, खजांची चौराहा, पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
- रेलवे स्टेशन, यातायात मार्ग से बरगदवा, पीपीगंज, सोनौली जाने वाले वाहन विश्वविद्यालय चौक, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची, स्पोर्ट्स कालेज होकर जाएंगे।
- वाराणसी, मऊ, बड़हBलगंज की तरफ से आने वाले बस, ट्रक (श्रद्धालुओं के वाहन छोड़कर) बाघागाड़ा, कालेसर,जंगल कौड़िया, फोरलेन होते हुए जाएंगे।
- लखनऊ, संतकबीरनगर से फरेंदा, सोनौली की ओर जाने वाली रोडवेज बस, ट्रक बाघागाड़ा, कालेसर, जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए जाएंगे।
- महराजगंज, पिपराइच से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन एवं शहर क्षेत्र में आने वाले तीन, चार पहिया वाहन, बस पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
- यातायात तिराहा से बरगदवा, पीपीगंज की ओर जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन धर्मशाला, गंगेज, दुर्गाबाड़ी, ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
- इंडस्ट्रियल मोड़ से रेलवे स्टेशन, शहर क्षेत्र में आने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन रामनगर चौराहा, नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट्स कालेज, खजांची चौक, असुरन चौक होते हुए जाएंगे।
यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन
भगवती महिला महाविद्यालय परिसर, आरपीएफ ग्राउंड दुर्गाबाड़ी तिराहा के पास, लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल रामलीला मैदान, मेवालाल गुरुकुल गोरखनाथ मंदिर के सामने, लेबर तिराहा से रामनगर तिराहा तक, बागीचा पार्किंग से नथमलपुर तक सड़क पर, औद्योगिक संस्थान मोड़ से रामनगर तिराहा तक सड़क पर, शांतिवरम लान, कुष्ठ आश्रम, महानगर गर्ल्स इंटर कालेज, सिंचाई विभाग कालोनी राजेंद्र नगर, स्प्रिंगर मोड़ के दोनों तरफ सड़क किनारे, वीआइपी पार्किंग गोरखनाथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।