Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर: खिचड़ी मेले जाने से पहले जान लें ये बातें, 5 दिन बदला रहेगा ट्रैफिक सिस्टम; कुछ रास्ते रहेंगे बंद-कुछ पर डायवर्जन, पार्किंग की भी व्यवस्था

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 01:35 PM (IST)

    खिचड़ी मेले को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शनिवार की सुबह छह बजे से 17 जनवरी की रात 10 बजे तक गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। एसपी यातायात श्यामदेव ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालु परेशान न हों इसके लिए रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

    Hero Image
    रंगीन रोशनी से जगमगाता गोरखनाथ मंदिर परिसर l जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर : खिचड़ी मेले को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शनिवार की सुबह छह बजे से 17 जनवरी की रात 10 बजे तक गोरखनाथ मंदिर की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। एसपी यातायात श्यामदेव ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालु परेशान न हों इसके लिए रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन

    • जेपी हास्पिटल से गोरखनाथ ओवरब्रिज बरदगवा की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन दुर्गाबाड़ी, सुभाषचंद्र बोस नगर कालोनी, ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
    • आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से मंदिर लेबर तिराहा तक सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • दुर्गाबाड़ी से गोरखनाथ पुल के नीचे मंदिर की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सुभाष चंद्र बोस नगर से ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
    • रामलीला मैदान से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन सुभाष चंद्र बोस नगर ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
    • रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • दशहरीबाग तिराहा, हुमायूंपुर से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • कौड़ियहवा, ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन तरंग ओवरब्रिज से गंगेज होते हुए जाएंगे।
    • जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे।

    इधर से आएंगे वाहन

    • महराजगंज, फरेंदा, पीपीगंज से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन व शहर की तरफ आने वाले चार पहिया, रोडवेज बस, ट्रक (श्रद्धालुओं के वाहन को छोड़कर) बरगदवां से भगवानपुर स्पोर्ट्स कालेज, खजांची चौराहा, पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
    • रेलवे स्टेशन, यातायात मार्ग से बरगदवा, पीपीगंज, सोनौली जाने वाले वाहन विश्वविद्यालय चौक, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजांची, स्पोर्ट्स कालेज होकर जाएंगे।
    • वाराणसी, मऊ, बड़हBलगंज की तरफ से आने वाले बस, ट्रक (श्रद्धालुओं के वाहन छोड़कर) बाघागाड़ा, कालेसर,जंगल कौड़िया, फोरलेन होते हुए जाएंगे।
    • लखनऊ, संतकबीरनगर से फरेंदा, सोनौली की ओर जाने वाली रोडवेज बस, ट्रक बाघागाड़ा, कालेसर, जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए जाएंगे।
    • महराजगंज, पिपराइच से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन एवं शहर क्षेत्र में आने वाले तीन, चार पहिया वाहन, बस पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
    • यातायात तिराहा से बरगदवा, पीपीगंज की ओर जाने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन धर्मशाला, गंगेज, दुर्गाबाड़ी, ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
    • इंडस्ट्रियल मोड़ से रेलवे स्टेशन, शहर क्षेत्र में आने वाले दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन रामनगर चौराहा, नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट्स कालेज, खजांची चौक, असुरन चौक होते हुए जाएंगे।

    यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन

    भगवती महिला महाविद्यालय परिसर, आरपीएफ ग्राउंड दुर्गाबाड़ी तिराहा के पास, लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल रामलीला मैदान, मेवालाल गुरुकुल गोरखनाथ मंदिर के सामने, लेबर तिराहा से रामनगर तिराहा तक, बागीचा पार्किंग से नथमलपुर तक सड़क पर, औद्योगिक संस्थान मोड़ से रामनगर तिराहा तक सड़क पर, शांतिवरम लान, कुष्ठ आश्रम, महानगर गर्ल्स इंटर कालेज, सिंचाई विभाग कालोनी राजेंद्र नगर, स्प्रिंगर मोड़ के दोनों तरफ सड़क किनारे, वीआइपी पार्किंग गोरखनाथ।