Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: अक्टूबर तक तैयार हो जाएंगे खोराबार टाउनशिप के चार टावर, आवंटियों को कब्जा दिला देगा GDA

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:40 PM (IST)

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण खोराबार टाउनशिप में चार आवासीय टावर का निर्माण अक्टूबर तक पूरा करेगा। नवंबर-दिसंबर तक 400 से अधिक आवंटियों को कब्जा मिलेगा। 2026 तक सभी 2020 फ्लैटों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। मिनी एमआइजी एलआइजी और ईडब्लूएस टावरों का निर्माण चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्राधिकरण निर्माण कार्य पर नजर रख रहा है जिससे आवंटियों को जल्द ही उनके घर मिल सकें।

    Hero Image
    दिसंबर तक चार सौ से अधिक आवंटियों को कब्जा दिला देगा गोरखपुर विकास प्राधिकरण। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी के चार आवासीय टावर का निर्माण कार्य अब आखिरी चरण में है। अक्टूबर तक ये सभी टावर बनकर तैयार हो जाएंगे जिसके बाद आवंटियों को कब्जा दिलाने का काम शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण के मुताबिक नवंबर या दिसंबर तक चार सौ से अधिक आवंटियों को कब्जा दिला दिया जाएगा। तय लक्ष्य के मुताबिक वर्ष 2026 में सभी वर्ग के आवास का निर्माण कार्य पूरा कर सभी आवंटियों को उनके घरों में प्रवेश दिला दिया जाएगा। परियोजना के सभी 2020 फ्लैट का आवंटन पूरा हो चुका है। सिर्फ एमआइजी के एक फ्लैट का आवंटन बाकी है।

    प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक खोराबार टाउनशिप योजना के तहत मिनी एमआइजी और एलआइजी के दो-दो टावर का निर्माण कराया जा रहा है। मिनी एमआइजी में 420 और एलआइजी में 480 फ्लैट हैं।

    दोनों ही वर्गों के एक-एक टावर का काम तीन माह के भीतर पूरा हो जाएगा। इसी तरह ईडब्लूएस के भी कम से कम दो टावरों का निर्माण कार्य इसी समय सीमा में पूरा हो जाने की उम्मीद है। ईडब्लूएस के तहत कुल 560 फ्लैट हैं।

    खोराबार टाउनशिप आवासीय योजना के सभी फ्लैट अब आवंटित हो चुके हैं। जो कुछ फ्लैट बचे हुए थे, मंगलवार को लाटरी के जरिए उनका भी आवंटन हो गया। वर्ष 2023 में यह परियोजना शुरू हुई थी। करीब दो माह पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण कर इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन खुद इसके निर्माण कार्य की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।

    योजना में कुल 2020 फ्लैट

    खोराबार टाउनिशप आवासीय परियोजना में कुल 2020 फ्लैट है। इनमें थ्री बीएचके के एमआइजी के 560, टू बीएचके के मिनी एमआइजी के 420, वन बीएचके के एलआइजी के 480 और वन बीएचके के ईडब्लूएस के 560 फ्लैट शामिल है। मंगलवार को सभी का आवंटन कर दिया गया।

    खोराबार टाउनशिप आवासीय परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दो से तीन माह में मिनी एमआइजी और एलआइजी के आधे आवंटियों के अलावा ईडब्लूएस के कई आवंटियों को भी कब्जा दिलाने पर प्राधिकरण का जोर है। बाकी आवासों का निर्माण कार्य भी तय समय पर पूरा हो जाएगा। - आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए