Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khichdi Mela Special Train: मकर संक्रांति को लेकर कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को 17 तक मिलेगी सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 03:30 PM (IST)

    मकर संक्रांति के त्योहार पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए जुटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रेल प्रशासन ने 13 जनवरी से 17 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    कल से चलेगी खिचड़ी मेला स्पेशल। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा के बीच 13 जनवरी से खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेनें 17 जनवरी तक प्रतिदिन निर्धारित समय पर चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 से 16 जनवरी तक मगहर और नकहा जंगल स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन का एक-एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

    इसके अलावा 05141 सीवान-नकहा जंगल, 05142 गोरखपुर-सीवान, 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज, 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर, 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05425 गोरखपुर-अयोध्या, 05426 अयोध्या- गोरखपुर, 05469 गोरखपुर-नौतनवा तथा 05472 नौतनवा-गोरखपुर सहित छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

    ये है ट्रेनों की समय सारिणी

    • 05025 गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक रात 07.10 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11.15 बजे बढ़नी पहुंचेगी।- 05026 बढ़नी-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल 14 से 17 जनवरी तक सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 09.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 05015 गोरखपुर-नौतनवा पैसेंजर स्पेशल 14 से 17 जनवरी तक भोर में 02.30 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 05.15 बजे नौतनवां पहुंचेगी।
    • 05016 नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक रात 08.00 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रात 10.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    कप्तानगंज-थावे के बीच 18 से चलेगी पैसेंजर ट्रेन

    थावे तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 18 जनवरी से कप्तानगंज से थावे के बीच प्रतिदिन एक जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05189/05190 नंबर की थावे-

    कप्तानगंज-थावे पैसेंजर ट्रेन अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

    • 05189 थावे-कप्तानगंज स्पेशल पैसेंजर सुबह 05.30 बजे रवाना होकर नरकटिया बाजार हाल्ट के रास्ते तमकुही रोड व पडरौना होते हुए 08.00 बजे कप्तानगंज पहुंचेगी।
    • 05190 कप्तानगंज-थावे स्पेशल पैसेंजर सुबह 08.30 बजे रवाना होकर रामकोला, पडरौना के रास्ते तमकुही रोड होते हुए 11.15 बजे थावे पहुंचेगी।