Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khichdi Mela गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर फोर्स, CCTV कैमरे से हो रही निगरानी

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 11:46 AM (IST)

    Khichdi Mela 2023 गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में आने व जाने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा रही है। वहीं खिचड़ी चढ़ाने को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है।

    Hero Image
    गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले के दौरान सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में आने व जाने वाले रास्तों के साथ ही 33 जगहों पर सीसी कैमरे लगे हैं। 1425 सिपाहियों के अलावा एटीएस कमांडो व पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। मंदिर में एक अस्थायी थाना और सात पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। पार्किंग के लिए 10 स्थान निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर को चार सुपर जोन व 10 जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा-व्यवस्था को परखने के लिए आज रिहर्सल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्थायी थाना व सात चौकियां स्थापित

    मेला परिसर में अस्थायी थाना व सात चौकियां स्थापित कर प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। परिसर में सात वाच टावर एवं लाइट की व्यवस्था होगी। मुख्य गेट के सामने पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर, पुलिस सुरक्षा चौकी के बगल में पीसीओ के ऊपर, उत्तरी गेट पर सवेरा मिष्ठान के ऊपर, साधना भवन के ऊपर, विष्णु मंदिर के समीप, पुराना काली मंदिर के समीप और मेला परिक्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में वाच टावर एवं लाइट की व्यवस्था की जाएगी।

    सीसी कैमरों की होती रहेगी मॉनिटरिंग

    आने- जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सभी सीसी कैमरों की मॉनिटरिंग होती रहेगी। मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। भीम सरोवर में एसडीआरएफ के साथ फ्लड पीएसी तैनात है।

    खिचड़ी मेला सुरक्षा में लगी फोर्स

    • पीएसी : 3 कंपनी
    • एटीएस : 01 टीम (28 कमांडो)
    • एएसपी : 06
    • फायर टेंडर : 04
    • सीओ : 20
    • निरीक्षक : 75
    • उप निरीक्षक : 400
    • महिला उपनिरीक्षक : 24
    • सिपाही : 1427
    • महिला सिपाही : 450
    • यातायात पुलिस : 385

    इन स्थानों पर खुली पुलिस चौकियां

    • दक्षिणी गेट पर गांधी आश्रम के पास
    • उत्तरी गेट पर ओंकार मेडिकल स्टोर के पास
    • वीआईपी गेट पर यात्री निवास के पास
    • मेला क्षेत्र में झूलों एवं खेल-तमाशों के बीच
    • दशहरी बाग तिराहे के पास
    • कौड़ियहवा तिराहा के पास
    • जेपी अस्तपाल के सामने