Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण कवि सम्मेलन: गोरखपुर शहर में गूंजेगी कवियों की आवाज, हास्य-व्यंग्य से सजेगी शाम

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:42 AM (IST)

    गोरखपुर में दैनिक जागरण द्वारा रेलवे ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के कई प्रसिद्ध कवि जैसे नीलोत्पल मृणाल और डॉ. गजेंद्र सोलंकी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे। हास्य और व्यंग्य से भरपूर यह कवि सम्मेलन शाम 630 बजे शुरू होगा जिसमें कई प्रायोजक और सहयोगी शामिल हैं।

    Hero Image
    नीलोत्पल मृणाल, डॉ. गजेंद्र सोलंकी, सूरज मणि, गौरव चौहान जैसे कवि रहेंगे मौजूद

    जागरण संवाददाता गोरखपुर। गोरक्षनगरी में शनिवार की शाम कविताओं और गीतों से सराबोर होगी। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित कवि अपनी हास्य और व्यंग्य भरी रचनाओं से जहां समकालीन हालात पर व्यंग्य बाण छोड़ेंगे, वहीं अपनी हास्य-रस की कविताओं से श्रोताओं को ठहाकों से गुदगुदाएंगे। ऐश्प्रा गैलेंट और एचपीजीके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाला कवि सम्मेलन रेलवे ऑडिटोरियम में शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं लेखक नीलोत्पल मृणाल, डॉ. गजेंद्र सोलंकी, सूरज मणि, गौरव चौहान, अपूर्वा चतुर्वेदी, डॉ. रूचि चतुर्वेदी, डॉ. शिव किशोर खंजन और हीरामनी वैष्णव जैसे नामचीन कवि शामिल होंगे। कार्यक्रम के सहयोगियों के सम्मान और कवियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

    इसके बाद श्रोता गीत, ग़ज़ल और हास्य-व्यंग्य की फुहार में डूब जाएंगे। कवि सम्मेलन को सफल बनाने में आईटीएम गीडा, द रेमंड शॉप, केआइपीएम गीडा, कान्हा श्याम स्वीट्स एंड बेकर्स, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीपराग रेस्टोरेंट सह-प्रायोजक के रूप में जुड़े हैं।

    हॉस्पिटलिटी पार्टनर होटल अरूसन ग्रैंड है। वहीं, आरकेएल मोटर्स, नाइन, सुभाष बजाज, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी, डीपी मोटर्स, बीएन पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, डॉ. संजीव गुलाटी डेंटल केयर और अन्नकूट पशु आहार सहयोगी के रूप में कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं।