Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC EPFO असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर का रिजल्ट जारी, गोरखपुर के करुणाकर ने लहराया परचम

UPSC EPFO APFC 2023 Final Result यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) एपीएफसी (सहायक भविष्य निधि आयुक्त) के परिणाम का इंतजार अब खत्‍म हुआ। संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में गोरखपुर के करुणाकर पांडेय ने 39वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। इस परीक्षा 159 लोगों ने सफलता पाई है।

By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 17 Jul 2024 12:51 PM (IST)
Hero Image
UPSC EPFO असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर रिजल्‍ट में 39वीं रैंक हासिल की है। जागरण

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) एपीएफसी (सहायक भविष्य निधि आयुक्त) भर्ती परीक्षा में गोरखपुर के लाल करुणाकर पांडेय का चयन हुआ है। इन्होंने ऑल इंडिया रैंक में 39 वां स्थान हासिल कर गोरखपुर का मान बढ़ाया है। परीक्षा का परिणाम आते ही गांव में जश्न का माहौल हो गया है लोग पूरे परिवार को बधाइयां दे रहे हैं।

करुणाकर पांडे ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मेरे पूरे परिवार और दोस्तों को जाता है। जिन्होंने हर कदम पर बहुत मदद की...मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था।मैंने मेहनत की और अंत में सफलता मिल गई।

इसे भी पढ़ें-रिलायंस की साझेदारी वाले संयंत्र को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन, निवेश से पीछे हटी कंपनी

करुणाकर गोरखपुर जिले के ग्राम पानापार पोस्ट भैंसा बाजार के निवासी हैं। इनके पिता राधे कृष्‍ण पांडेय आर्मी से रिटायर होकर रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। इनके बड़े भाई करुणानिधि पांडेय सेना में तैनात हैं। उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी हो चुकी है। परिवार में करुणाकर सबसे छोटे हैं।

इन्होंने हाई स्कूल फरेनिया इंटर कॉलेज कुशवापार, गोरखपुर से किया है। वहीं इंटरमीडिएट श्री रामरेखा इंटर कॉलेज और वह बाजार से किया है। इसके बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीकॉम और एमकॉम किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें-गंगा पार नावों के जाने पर लगा प्रतिबंध, नहीं चलेंगी छोटी नावें, बढ़ रहे जलस्‍तर को लेकर अलर्ट

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें