Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायमूर्ति एपी शाही बने राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 04:15 AM (IST)

    कुशीनगर के तमकुहीराज निवासी न्यायमूर्ति पटना हाईकोर्ट के रहे हैं मुख्य न्यायाधीश मद्रास उच न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद से हुए सेवानिवृत्त राज परिवार के सदस्य की उपलब्धि पर लोगों में प्रसन्नता इलाहाबाद हाईकोर्ट में काफी समय तक कर चुके हैं प्रैक्टिस।

    Hero Image
    न्यायमूर्ति एपी शाही बने राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक

    कुशीनगर : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहे तथा पटना व मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही (एपी शाही) शाही राष्ट्रीय न्यायिक एकेडमी भोपाल के निदेशक के पद पर नियुक्त किए गए हैं। वह पूर्व न्यायाधीश जी रघुराज की जगह लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमकुहीराज राज परिवार के सदस्य जस्टिस शाही ने 1985 में एलएलबी की डिग्री हासिल की। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत के दौरान उन्होंने नागरिक एवं संवैधानिक पक्षों की पैरवी करते हुए बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थानों की पैरवी की। सितंबर 2004 में हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित हुए। 2005 में स्थायी न्यायाधीश का पदभार संभाला। 17 नवंबर 2018 को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। इसके बाद वह मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर 11 नवंबर 2019 को नियुक्त होने के बाद 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृत्त हो गए। अब उन्हें न्यायिक अकादमी के निदेशक पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जस्टिस शाही की उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। राजा महेश्वर प्रताप शाही, कुंवर राजेश्वर प्रताप शाही, रोहित प्रताप शाही, मन्नू राय, संजीव गुप्त, जितेंद्र पटेल आदि ने प्रसन्नता जताई है।

    बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कल

    तमकुहीराज बार एसोसिएशन तमकुहीराज का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को सुबह 11 बजे तहसील परिसर में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं राज्य सभा के मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ल व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र होंगे। यह जानकारी बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष हरिहर प्रसाद ने दी। शपथ ग्रहण में सभी अधिवक्ता मौजूद रहेंगे।