Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: जुमे की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर, शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ी गई नमाज

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 06:32 PM (IST)

    Jume ki namaz गोरखपुर जिले में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रही। इस दौरान अधिकारियों ने भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं घंटाघर मदीना मस्जिद व दरगाह मुबारक के पास सर्वाधिक फोर्स रही।

    Hero Image
    जुमे की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर। जागरण-

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस रही। अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी भ्रमणशील रहे। इसका नतीजा रहा कि जिले में कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं सुनने को मिला। शांतिपूर्ण माहौल में जिले में जुमे की नमाज पढ़ी गई। शाम पांच बजे तक जिले में सब कुछ सामान्य रहा। उसके बाद अधिकारियों समेत सभी पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन से छतों पर होती रही निगरानी: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं। नमाज के दौरान पुलिस ड्रोन से छतों की निगरानी करती रही। पुलिस कर्मी भी छतों पर दूरबीन लेकर जमे रहे। इसके अलावा घंटाघर के पास स्थित जामा मस्जिद, रेती रोड स्थित मदीना मस्जिद, नार्मल स्थित दरगाह मुबारक खां शहीद के पास सर्वाधिक फोर्स रही।

    यहां अदा की गई नमाज: घंटाघर की जामा मस्जिद व दरगाह मुबारक खां शहीद में करीब दो-दो हजार लोगों ने जुमे की नमाज अदा की। शहर में छोटी-बड़ी मिलाकर 100 से अधिक मस्जिदें हैं। यहां शुक्रवार के दिन यहां दोपहर 12 बजे से ढाई बजे के बीच अलग-अलग समयों पर नमाज अदा की जाती है। ऐसे में पुलिस तीन बजे तक पूरी तरह से चौकन्नी रही।

    अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा: अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने स्वयं घंटाघर, शाहमारुफ, मदीना मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया। उप पुलिस महानिरीक्षक जे रविन्दर गौड भी तिवारी, रेती, नखास, खूनीपुर, इलाहीबाग, गोरखनाथ आदि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व एसएसपी डा.विपिन कुमार ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने लगातार गश्त करके एक-एक गतिविधियों की जानकारी लेते रहे। एडीएम सिटी एसपी सिटी के साथ लगातार पैदल गश्त करके एक-एक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान जब हर तरफ स्थिति शांतिपूर्ण रही तो पुलिस अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

    दोपहर में सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा: जुमे की नमाज को लेकर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के चलते नखास, रेतीचौक, पाण्डेयहाता, घंटाघर के मुख्य मार्गों पर दोपहर 12 से दो बजे के बीच सन्नाटे जैसी स्थिति रही। आमतौर पर यहां दोपहर के समय भारी भीड़ देखी जाती है।

    अधिकारी बोले: अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर पुलिस कर्मी पूरी तरह सतर्क रहे। लोगों ने शांतिपूर्ण माहौन नमाज अदा ली। जिले में जुमे की नमाज को लेकर कहीं पर अशांति की स्थिति नहीं है। इसके लिए पुलिस कर्मी ही नहीं, बल्कि यहां के लोग भी बधाई के पात्र हैं।