Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनातन का उत्सव: नवसंवत्सर के उत्सव का उल्लास पुरस्कार संग और होगा खास, दैनिक जागरण भी करेगा अभिनंदन

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 10:16 AM (IST)

    सनातनी समाज का उत्साह बता रहा है कि नववर्ष शहर में हर ओर हर्ष का दर्श कराएगा। सनातन संस्कारों के प्रति सदा आग्रही आपका मित्र पत्र ‘दैनिक जागरण’ भी सनातनी उत्सव के आनंद में आपका साझीदार बनने जा रहा है। इसके लिए जागरण नवसंवत्सर से लेकर श्रीरामनवमी तक प्राकृतिक रंगों से सजी रंगोली की आप द्वारा अपने हाथों से खींची छवि आमंत्रित कर रहा है।

    Hero Image
    नवसंवत्सर मानते अलग-अलग जिलों के लोग। जागरण

     जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पांच सदी के बाद यह पावन विहान है। सर्व मंगल का संवाहक बनकर पिंगल नवसंवत्सर आया है। अवधपुरी में रामलला के सूर्य तिलक संग इसका प्रारंभ होने की सुखद सूचना से सनातनी पुलकित हैं। मन में भगवान भाष्कर की लालिमा से सजे आराध्य के ललाट की आभासी ललाम छवि लिए लोगों ने नवसंवत्सर विक्रम संवत् 2081 के भव्य स्वागत की तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं रंगोली सजाने की तैयारी है, तो कहीं बंदनवार। कोई भव्य तोरणद्वार बनाकर नवसंवत्सर के अभिनंदन को तैयार है, तो कहीं बेटियों की टोली अल्पना सजाकर इसके स्वागत को आतुर। वहीं, उत्साही युवाओं की टोली घर-घर भगवा पताका सजाने के लिए इनका वितरण करने में जुटी है।

    इसे भी पढ़ें- चुनाव के चलते एसएससी की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथि में बदलाव, जानिए अगला शेड्यूल

    सनातनी समाज का उत्साह बता रहा है कि नववर्ष शहर में हर ओर हर्ष का दर्श कराएगा। सनातन संस्कारों के प्रति सदा आग्रही आपका मित्र पत्र ‘दैनिक जागरण’ भी सनातनी उत्सव के आनंद में आपका साझीदार बनने जा रहा है। इसके लिए जागरण नवसंवत्सर से लेकर श्रीरामनवमी तक प्राकृतिक रंगों से सजी रंगोली की आप द्वारा अपने हाथों से खींची छवि आमंत्रित कर रहा है।

    इसमें से उत्कृष्ट रंगोली को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आप अपनी रंगोली की छवि वाट्सएप नंबर 9918909700 पर भेज सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें- साहस की मूर्ति बन बदमाशों के छक्के छुड़ा रहीं IPS अंशिका, इन कामों से मनवा चुकी हैं बहादुरी का लोहा

    प्रभातफेरी निकलेगी, रंगोली सजेगी

    ‘दैनिक जागरण’ संग सनातनी उत्सव का साझीदार बनकर विभिन्न संस्थाओं ने नवसंवत्सर के स्वागत की विस्तृत रूपरेखा बनाई है। इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर से प्रात: 6:45, सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग व एमपी इंटर कालेज से प्रात: आठ और बेतियाहाता हनुमान मंदिर से 6:20 बजे प्रभातफेरी निकालकर विक्रम संवत् 2081 का अभिनंदन किया जाएगा।

    राजेंद्र नगर के स्टार हाइब्रिड स्कूल, गोरखनाथ के बालस्थली स्कूल और भटहट के एपीएम एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता के द्वारा नववर्ष का स्वागत होगा। नहर रोड स्थित गुरुकृपा संस्थान कार्यालय में रंगोली व बंदनवार बनाकर, तो स्नेहिल नारी संस्थान द्वारा गीता मैरेज हाल में रंगोली सजाकर नववर्ष का उत्सव मनाया जाएगा। ऐसे कई अन्य आयोजन पूरे दिन चलते रहेंगे।