Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने 123 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की दी मंजूरी, किराया भी होगा कम

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 07:05 AM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे ने 123 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है। इन ट्रेनों की जनरल बोगियों में अब बिना आरक्षित टिकट के भी यात्रा हो सकेगी। इससे करीब यात्रियों को सीधा फायदा होगा। यात्रियों को किराए में भी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    रेलवे ने जनरल बोगियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। साधारण कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण श्रेणी में यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकट नहीं लेना पड़ेगा। गोरखधाम, कुशीनगर और चौरीचौरा आदि सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा हो सकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 123 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी है। गोरखपुर जंक्शन के काउंटरों से प्रतिदिन 13 से 15 हजार लोग जनरल टिकट बुक करने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस ट्रेनों में एक जून 2020 से ही बंद हो गई थी जनरल टिकटों पर यात्रा

    साधारण कोच के लिए आरक्षित टिकट बुक कराने की झंझट से मुक्ति मिलने के साथ ही किराया भी कम हो गया है। जनरल टिकटों का किराया कोविड काल से पूर्व की तरह ही लग रहा है। आरक्षण टिकट के नाम पर लग रहे अतिरिक्त 15 से 30 रुपये की बचत होने लगी है। लाकडाउन के बाद एक जून 2020 से स्पेशल के रूप में ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। लेकिन रेलवे बोर्ड ने कोविड संक्रमण फैलने का हवाला देते हुए जनरल टिकट के पर यात्रा पर रोक लगा दी। एसी, स्लीपर के अलावा साधारण कोच में भी आरक्षित टिकट अनिवार्य कर दिया था।

    सावन में गोरखपुर से देवघर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल

    देवघर से 13 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगी 05027 नंबर की स्पेशल पैसेंजर पवित्र माह सावन में देवघर जाने वाले पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने एक माह तक गोरखपुर से देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05028 नंबर की गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 12 अगस्त तक तथा 05027 नंबर की देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 13 अगस्त तजक चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधार श्रेणी के 13 कोच लगाए जाएंगे।

    इस शेड्यूल पर चलेंगी ट्रेनें

    05028 नंबर की गोरखपुर- देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन गोरखपुर से रात 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, मैरवा, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, सुल्तानगंज, भागलपुर के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी।

    05027 नंबर की देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला देवघर से प्रतिदिन शाम 07.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, मैरवा, सीवान, भटनी, देवरिया के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।