Gorakhpur News: एसएसपी के वाहन चालक के बेटे को मिला 45 लाख का पैकेज, एमएमएमयूटी के छात्र हैं अभिषेक
एमएमएमयूटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक कुमार यादव को अमेजन कंपनी ने 45 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर दिया है। इनको लेकर अमेजन में इस वर्ष अब तक एमएमएमयूटी के पांच छात्रों का चयन हुआ है।

गोरखपुर, जागरण टीम। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के छात्र लगातार सफलता के झंडे बुलंद कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक कुमार यादव को दुनिया की नामी कंपनी अमेजन ने 45 लाख रुपये के पैकेज का आफर दिया है। इनके पिता फूलदेव पुलिस विभाग में एसएसपी के वाहन चालक हैं। अभिषेक को लेकर अमेजन में इस वर्ष अब तक पांच छात्रों का चयन 45 लाख रुपए के पैकेज पर हुआ है।
कई कंपनियों का चल रहा है प्लेसमेंट ड्राइव: इसके साथ ही 13 छात्र- छात्राओं का वेरीफोन कंपनी में 8.5 लाख रुपये के पैकेज का आफर मिला है। इन सभी छात्र- छात्राओं को पहले भी कई कंपनियों में अच्छे पैकेज पर चयन हो चुका है। कुल मिलाकर अभी तक विवि के छात्रों को 950 से ज्यादा आफर मिल चुका है। कई कंपनियों का प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है।
एमएमएमयूटी के विभिन्न ब्रांच के 30 से अधिक छात्र- छात्राओं को 10 लाख रुपये से अधिक का पैकेज प्राप्त हुआ है। विगत पांच वर्षों की तुलना करें तो इस वर्ष छात्रों का रिकार्ड प्लेसमेंट हुआ है। अभी प्लेसमेंट ड्राइव लगातार चल रहा है।
फेयरवेल के साथ हुए विदा एमबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थी: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मानविकी एवं प्रबंधन विभाग (एमबीए) के प्रथम वर्ष के प्रबंधन के विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्ष के अपने वरिष्ठों को फेयरवेल देकर विदा किया। फेयरवेल का आयोजन विश्वविद्यालय स्थित एमपीएच हाल में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सरोज पांडेय, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एसएन सिंह, प्रो. अर्जुन दुबे ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सरोज पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय का देश में शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है। हमारे विद्यार्थी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में बड़े पदों पर आसीन होकर देश सेवा में लगे हुए हैं। प्रबंधन (एमबीए) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों से भी यही आशा है कि आप भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
मानविकी एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एसएन सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय के रत्न हैं। ऐसे संस्कारवान व गुणवान विद्यार्थी निश्चित ही जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। प्रो. अर्जुन दुबे ने कहा कि शिक्षक और छात्र का संबंध कैसा होना चाहिए, यह हमारे विद्यार्थियों ने सिद्ध करके दिखाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।