Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway: गोरखपुर से मुंबई के बीच दो फेरा में चलेगी एसी होली स्पेशल ट्रेन, पढ़ें- रेलवे की महत्वपूर्ण खबरें

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 02:58 PM (IST)

    रेलवे ने यात्रियों को त्योहार पर राहत देने के लिए गोरखपुर से मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन दो फेरा में चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    रेलवे की स्पेशल ट्रेन के संचालन सहित पढ़ें अन्य खबरें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। होली पर्व के दौरान गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच एक जोड़ी वातानुकूलित (एसी) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02541/02542 नंबर की गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है शेड्यूल

    • 02541 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 03 एवं 10 मार्च को रात 08.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, बादशाहनगर, कानपुर सेंट्रल, चित्रकूट, सतना के रास्ते तीसरे दिन सुबह 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
    • 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 05 एवं 12 मार्च को दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक, भुसावल, सतना के रास्ते दूसरे दिन रात 12.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    तीन को नहीं चलेगी गोरखपुर-छपरा पैसेंजर, छपरा में रुक जाएगी पाटलिपुत्र

    पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण- गोल्डेनगंज के बीच समपार संख्या 39 तथा कठकुईया-पडरौना के मध्य समपार संख्या 62 एवं 63 पर अंडरपास बन रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोरखपुर एवं छपरा से 03 मार्च को 05155/05156 नंबर की गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी। दर्जन भर ट्रेनें मार्ग बदलकर व रास्ते में रुकते हुए नियंत्रित होकर चलेंगी।

    मार्ग बदलकर चलने वाली गोरखपुर रूट की ट्रेनें

    • 02 मार्च को 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
    • 02 मार्च को 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुज्फ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
    • 03 मार्च को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।

    रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

    03 मार्च को चलने वाली 15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर रुक जाएगी। 15080 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन से चलेगी।

    03 मार्च को चलने वाली 12530 लखनऊ - पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन पर रुक जाएगी। 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से चलेगी।

    विलंब से चलने वाली गोरखपुर की ट्रेनें

    • 03 मार्च को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 200 मिनट।
    • 03 मार्च को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट।
    • 03 मार्च को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट।
    • 02 मार्च को चलने वाली 13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट।
    • दो मार्च को चलने वाली 15027 हटिया- गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट।