IRCTC का धमाकेदार आफर, मात्र 536 रुपये मासिक किस्त पर करें चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन, गोरखपुर से चलेगी ट्रेन
IRCTC Jyotirlinga Tour Package गोरखपुर से 15 अक्टूबर को यूपी की पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन चलेगी। इसका किराया प्रतिमाह किस्तों में 536 रुपये निर्धारित किया गया है। स्वदेश दर्शन ट्रेन 8 दिन में चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। IRCTC Jyotirlinga Tour Package: सोमनाथ और महाकाल आदि ज्योतिर्लिंग के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब वे 536 रुपये प्रतिमाह किस्त देकर चार ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश का दर्शन कर सकते हैं। पूर्वांचल के लोगों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने गोरखपुर से स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की पहली ट्रेन चलाई जाएगी।
15 से 22 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए देना होगा इतनी किराया
शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के वीआइपी लाउंज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आइआरसीटीसी (IRCTC) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 15 से 22 अक्टूबर तक सात रात और आठ दिन की यात्रा पैकेट का मूल्य 15150 रुपये निर्धारित है, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतिमाह 536 रुपये किस्त (ईएमआई) तय किया गया है। इस व्यवस्था के लिए विभिन्न बैंकों से अनुबंध कर लिया गया है, टिकट बुक करते समय श्रद्धालु किराया भुगतान के लिए एकमुश्त या मासिक किश्त का विकल्प चुन सकते हैं।
तीन साल में करना होगा किराये का भुगतान
किश्त के माध्यम से तीन साल में किराये का भुगतान करना होगा। स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन में गोरखपुर के अलावा वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी। यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन की व्यवस्था रहेगी।
निजी बसों से कराई जाएंगी स्थानीय यात्राएं
स्थानीय यात्राएं निजी बसों से कराई जाएंगी। ठहरने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन के सभी कोच शयनयान श्रेणी के होंगे, जिसमें 824 लोग यात्रा कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग शुरू है। इच्छुक श्रद्धालु आइआरसीटीसी (IRCTC) के वेबसाइट या कार्यालय से टिकट बुक करा सकते हैं। वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।