इकाना की तर्ज पर गोरखपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में है शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ताल नदोर में जमीन चिह्नित की जा रही है। इसे लेकर एक महीने के भीतर 100 से 125 एकड़ जमीन का आवंटन करने की तैयारी है। स्टेडियम बनने से हाईवे पर और तेजी से विकास होगा।

गोरखपुर, उमेश पाठक। लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर गोरखपुर में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके लिए जिला प्रशासन जमीन चिह्नित करने में जुटा है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने के भीतर गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताल नदोर में लगभग 100 से 125 एकड़ जमीन स्टेडियम के लिए दी जाएगी।
स्टेडियम बनने से होगा विकास
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से इस क्षेत्र का काफी विकास होगा। जमीन पूरी तरह से निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी और स्टेडियम का निर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी से जाएगा। स्टेडियम की दर्शक क्षमता भी करीब 50 हजार रहने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए करीब 60 से 70 एकड़ जमीन का उपयोग किया जाएगा। शेष जमीन उस कंपनी को दी जाएगी, जो स्टेडियम का निर्माण करेगी। यहां वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर कंपनी स्टेडियम बनाने का खर्च निकालेगी।
खेल विभाग की देखरेख में हो सकता है स्टेडियम का निर्माण
इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में भी यही माडल अपनाया गया था। इस क्षेत्र में अच्छे होटल, बड़े व्यावसायिक कांप्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग भी विकसित होने की संभावना है। स्टेडियम का निर्माण खेल विभाग की देखरेख में हो सकता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, लान टेनिस कोर्ट एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को क्रिकेट अकादमी का निर्माण भी किया जाएगा।
बढ़ती सुविधाओं से मजबूत हुई दावेदारी, स्टेडियम बनने से हाईवे पर और तेजी से होगा विकास
जिले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल है। करीब तीन वर्ष पहले स्टेडियम बनाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए मानबेला में 30 से 50 एकड़ जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया भी शुरू हुई थी, लेकिन रास्ता चौड़ा न होने के कारण इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डालना पड़ा। मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में एक बार फिर यह कवायद शुरू हुई है। यद्यपि, इस बार अभी तक जीडीए को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है। जिस स्थान पर जमीन देने पर विचार किया जा रहा है, वहां की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है।
वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने से वहां आना-जाना आसान है। गोरखपुर एयरपोर्ट एवं कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी इस जगह पर पहुंचना आसान है। इस बीच गोरखपुर में बढ़ती सुविधाओं ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दावा और मजबूत किया है। यहां फाइव स्टार होटल खुल रहे हैं। जब तक स्टेडियम बनकर तैयार होगा तब तक जिले में पांच फाइव स्टार होटल होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर और तेजी से विकास होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।