Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती की बेटी नीलू मिश्रा ने गुजरात में किया कमाल, मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण व रजत पदक

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 07:18 PM (IST)

    Master Athletics Championships in Gujarat अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने गुजरात में चल रहे मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धूम मचाई है। नीलू 100 मीटर बाधा दौड़ में अव्वल रहीं। वहीं ऊंची कूद में उनको दूसरा स्थान मिला है।

    Hero Image
    बस्ती की बेटी नीलू मिश्रा ने मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मचाई धूम। जागरण-

    बस्ती, जागरण संवाददाता। गुजरात के बड़ोदरा में स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स स्टेडियम में 35 वर्ष से 100 वर्ष आयु वर्ग की नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 16 जून से किया गया है। जो 19 जून तक चलेगा। इसमें बस्ती की बेटी अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने 50 आयु वर्ग में 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान एवं ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण व रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलू को मिल चुके हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुल 84 पदक: गुजरात में एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा पहली बार नेशनल ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीलू ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीता है। इसके पूर्व नीलू ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीती हैं। अब तक नीलू को कुल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 84 पदक मिल चुके हैं।

    16 राज्यों के खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग: महिला एवं बाल विकास विभाग वाराणसी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत नीलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 16 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

    प्रधानमंत्री और खेलमंत्री के सपने को साकार करेगा ये प्रतियोगिता: यह प्रतियोगिता निश्चित ही खिलाड़ियों को फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़ने का प्रयास करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के सपने को स्वस्थ भारत की तरफ ले जाने के लिए प्रेरित करेगी। उनकी इस जीत पर राणा दिनेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कहा उम्र कभी बाधा नहीं बनती बस जोश जज्बा जुनून कायम होना चाहिए।

    एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां: आल इंडिया एथलेटिक फेडरेशन के कोषाध्यक्ष पीके श्रीवास्तव व तकनीकी समिति के इंचार्ज दिनेश जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा को बधाई दी है। बस्ती में पिता वरिष्ठ अधिवक्ता सुदामा प्रसाद मिश्र एवं माता राष्ट्रपति पदक प्राप्त किशोरी मिश्रा ने खुशी जताई है। लोगों ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।