Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती महिला को पड़ी भारी, गिफ्ट के चक्कर में लगा एक लाख का चूना

    गोरखपुर में एक महिला इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई दोस्त के झांसे में आकर एक लाख रुपये गंवा बैठी। गिफ्ट भेजने का वादा करके ठग ने पैसे ऐंठे। महिला ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई लेकिन साइबर सेल ने सच्चाई उजागर कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को ऑनलाइन धोखेबाजों से सतर्क रहने की सलाह दे रही है।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 13 Apr 2025 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    आस्ट्रेलियाई दोस्त ने महिला से एक लाख ठगे,बचने को सुनाई झूठी कहानी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। इंस्टाग्राम पर आस्ट्रेलिया के एक युवक से हुई दोस्ती रामगढ़ताल इलाके की एक शादीशुदा महिला के लिए भारी पड़ गई। युवक के झांसे में आकर महिला ने एक लाख रुपये गवां दिए और जब सच्चाई सामने आई, तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ दी। लेकिन साइबर सेल की जांच में उसकी चालाकी पकड़ी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने एसपी अपराध से मिलकर शिकायत की थी कि उसका पति आस्ट्रेलिया से लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया और खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने उसे काल कर 60 हजार रुपये और फिर 40 हजार रुपये मांगे।

    महिला का दावा था कि उसने यह रकम पति को छुड़ाने के लिए भेजी, लेकिन फिर पति का मोबाइल बंद हो गया।साइबर सेल की टीम ने जब जांच शुरू की, तो कई विसंगतियां सामने आईं। महिला द्वारा दिए गए आधार कार्ड से पता चला कि कथित पति वास्तव में आस्ट्रेलिया में पेंट पॉलिश का काम करता है और उस दिन वह एयरपोर्ट पर नहीं था। जब दोबारा पूछताछ की गई, तो महिला ने कबूल किया कि इंस्टाग्राम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी, जिसने उसे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया था।उसी के नाम पर रुपये ऐंठे गए।

    इसे भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे, पैरों में लगी गोली तो मांगने लगे जिंदगी की भीख

    अब साइबर सेल उस फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल, काल और बैंक खातों की जांच कर रही है। महिला ने स्वीकार किया कि डर के कारण उसने झूठी कहानी बनाई, लेकिन अब उसे पछतावा है।

    साइबर अपराध से सावधान। जागरण


    इंटरनेट मीडिया की दोस्ती में न खोएं होश

    इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइबर ठग दिन-ब-दिन सक्रिय होते जा रहे हैं। ये शातिर जालसाज खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाते हैं। खुद को विदेशी नागरिक बताकर पहले दोस्ती करते हैं, फिर भरोसा बनाकर गिफ्ट भेजने का झांसा देते हैं। इसके बाद फर्जी काल, फर्जी अधिकारी और फर्जी केस के नाम पर मोटी रकम वसूल ली जाती है।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: विदेश भेजने का झांसा दे 130 युवकों को ठगने वाला गिरफ्तार, पुलिस 11 महीने से कर ही थी तलाश

    कैसे बचें ऐसे फ्राड से?

    • इंटरनेट मीडिया पर अजनबियों से बातचीत न करें, खासकर जब वे विदेश में होने का दावा करें।
    • कोई गिफ्ट भेजने की बात करे तो सावधान हो जाएं। एयरपोर्ट या कस्टम से जुड़ी काल पर कभी भी तुरंत रुपये न भेजें।
    • अगर कोई खुद को अधिकारी बताए और डराने की कोशिश करे, तो सीधे 1930 पर काल करें या नजदीकी थाने में संपर्क करें।
    • अपनी निजी जानकारी जैसे आधार, फोटो, बैंक डिटेल किसी को न भेजें।
    • सच्चाई छुपाने के बजाय पुलिस से साफ-साफ बात करें। झूठ बोलना आपको और बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।

    इंटरनेट मीडिया के नाम पर हो रही ठगी से बचने का एकमात्र तरीका है जागरूक रहना। बिना जांच-पड़ताल किसी अनजान से दोस्ती या ट्रांजैक्शन करना खतरे से खाली नहीं है। - सुधीर जायसवाल,एसपी अपराध