Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमानवीय : महराजगंज में बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला

    By Rahul SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 23 Aug 2021 03:54 PM (IST)

    महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में बंटवारे के विवाद में बेटे की पिटाई से पिता की मौत हो गई। उनके स्वजन उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

    Hero Image
    बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता : महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में बंटवारे के विवाद में बेटे की पिटाई से पिता की मौत हो गई। इससे पहले स्वजन उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत के बाद पुलिस ने आरोपित बेटे देवानंद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गनेशपुर गांव निवासी बहादुर साहनी के देवानंद, सदानंद और जानकीनंद तीन पुत्र हैं। दोपहर देवानंद अपने अन्य भाइयों के बीच बंटवारे के विवाद को लेकर अपने पिता बहादुर से उलझ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद के मामले में बात बढ़ने पर आरोपित ने कर दिया हमला

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बात बढ़ने पर आरोपित बेटा देवानंद ने कुदाल के बेट से पिता बहादुर पर हमला कर न सिर्फ उनका सिर फोड़ दिया, बल्कि पैर व सीने पर भी वार कर किया। गंभीर रूप से घायल बहादुर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। स्वजन ने उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मौत हो गई। फरेंदा थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में मृतक के पोते भवनाथ साहनी की तहरीर पर आरोपित देवानंद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

    नहर में डूबने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने तीन को बचाया

    कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना में जानलेवा स्टंट के चक्कर में चार किशोरों की जान आफत में पड़ गई। शोर सुनकर पहुंचे आस-पास के ग्रामीणों ने तीन को बचा लिया, लेकिन एक की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी पिकअप में रस्सी बांधकर पुल से नहर में कूद रहे थे। अचानक रस्सी टूट गई और चारों किशोर नहर में डूबने लगे। कुछ राहगीर शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और डूबते देख शोर मचाया। काफी मशक्कत के बाद तीन को बचा लिया गया है, लेकिन परसौना गांव निवासी बलिराम की मौत हो गई है।

    खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

    कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सबया दक्षिण टोला के खेत में गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पटरी के बगल में एक युवक का शव मिला। शव की पहचान बाबूलाल ग्राम भोथियाही थाना कोठीभार के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। कोठीभार थाना प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि सबया दक्षिण टोला रेल पटरी के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। शव की शिनाख्त हो चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है।